ETV Bharat / state

बड़ा खुलासा : जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाकर हड़पे 1.5 करोड़ रुपये, दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार - Fraud in land purchase

चित्तौड़गढ़ में बेंगलुरु के एक प्रवासी से डमी खाताधारक के जरिए जमीन रजिस्ट्री करवाकर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से ठगी के 19 लाख रुपये बरामद किए हैं.

फर्जी रजिस्ट्री करवाकर हड़पे 1.5 करोड़ रुपए
फर्जी रजिस्ट्री करवाकर हड़पे 1.5 करोड़ रुपए (ETV Bharat Chitaurgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 21, 2024, 5:09 PM IST

चित्तौड़गढ़ : बेंगलुरु के एक व्यक्ति के नाम डमी खाताधारक के जरिए जमीन रजिस्ट्री करवाकर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले का खुलासा हुआ है. सदर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस अब तक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों से ठगी गई राशि में से 19 लाख 60 हजार रुपये बरामद किए जा चुके हैं.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बेंलुरु निवासी राधेश्याम पारीक ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि पूजा बनकर आई एक महिला, मानसिंह जाट, भंवरसिंह रेबारी, रतनसिंह रावत ने अपने आप को प्रॉपर्टी का व्यवसायी बताया. आरोपियों ने जमीन के असली खाताधारक पूजा गुर्जर को ना बुलाकर फर्जी तरीके से अन्य महिला पूजा गुर्जर को खड़ा कर दिया और चित्तौड़गढ़ के बोजुन्दा गांव में पूजा पुत्री भंवरलाल गुर्जर के नाम से कृषि भूमि को उसके नाम पर रजिस्ट्री करवा दी. इस जमीन के लिए उससे अलग-अलग कुल 1 करोड़ 49 लाख 10 हजार रुपये ले लिए गए.

इसे भी पढ़ें- फर्जीवाड़ा का बड़ा खेल, जीवित का मृत्यु प्रमाण पत्र बना हड़प ली जमीन

19 लाख रुपये बरामद : एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेजकुमार पाठक के निर्देशन में थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ़ गजेन्द्र सिंह द्वारा घटना के मुख्य सरगना रतन सिंह रावत, मदनलाल, पूजा गुर्जर और गुड्डी बाई को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपियों द्वारा फरियादी के साथ धोखाधड़ी करके फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराके हड़पी गई करीब डेढ़ करोड़ रुपये की राशि में से कुल 19 लाख 60 हजार रुपये बरामद किए हैं. आरोपी भंवर लाल रेबारी और देवीलाल प्रजापत को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

चित्तौड़गढ़ : बेंगलुरु के एक व्यक्ति के नाम डमी खाताधारक के जरिए जमीन रजिस्ट्री करवाकर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले का खुलासा हुआ है. सदर चित्तौड़गढ़ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस अब तक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों से ठगी गई राशि में से 19 लाख 60 हजार रुपये बरामद किए जा चुके हैं.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि बेंलुरु निवासी राधेश्याम पारीक ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि पूजा बनकर आई एक महिला, मानसिंह जाट, भंवरसिंह रेबारी, रतनसिंह रावत ने अपने आप को प्रॉपर्टी का व्यवसायी बताया. आरोपियों ने जमीन के असली खाताधारक पूजा गुर्जर को ना बुलाकर फर्जी तरीके से अन्य महिला पूजा गुर्जर को खड़ा कर दिया और चित्तौड़गढ़ के बोजुन्दा गांव में पूजा पुत्री भंवरलाल गुर्जर के नाम से कृषि भूमि को उसके नाम पर रजिस्ट्री करवा दी. इस जमीन के लिए उससे अलग-अलग कुल 1 करोड़ 49 लाख 10 हजार रुपये ले लिए गए.

इसे भी पढ़ें- फर्जीवाड़ा का बड़ा खेल, जीवित का मृत्यु प्रमाण पत्र बना हड़प ली जमीन

19 लाख रुपये बरामद : एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेजकुमार पाठक के निर्देशन में थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ़ गजेन्द्र सिंह द्वारा घटना के मुख्य सरगना रतन सिंह रावत, मदनलाल, पूजा गुर्जर और गुड्डी बाई को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपियों द्वारा फरियादी के साथ धोखाधड़ी करके फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराके हड़पी गई करीब डेढ़ करोड़ रुपये की राशि में से कुल 19 लाख 60 हजार रुपये बरामद किए हैं. आरोपी भंवर लाल रेबारी और देवीलाल प्रजापत को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.