नई दिल्ली/नोएडा: साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश करके बेहतर रिटर्न दिलाने का झांसा देकर सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी से 43.50 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित को जब ठगी का अहसास हुआ तो साइबर अपराध थाने में अज्ञात के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया है. मामला सेक्टर-50 का है.
पीड़ित अजय कुमार श्रीवास्तव ने दर्ज कराई गई एफआइआर में बताया है कि पिछले दिनों उनके पास वाट्सएप पर एक मैसेज आया. मैसेज में बताया गया कि वह शेयर बाजार में निवेश कराते हैं और बेहतर रिटर्न दिलाते हैं. पीड़ित ने विश्वास करके निवेश करने के लिए हां कर दिया. जालसाजों ने पीड़ित के मोबाइल में एक एप डाउनलाेड कराया और विभिन्न बैंक खातों में धीरे-धीरे निवेश कराने के नाम पर धनराशि ट्रांसफर कराते रहे.
पीड़ित के खाते में जब 3.20 लाख रुपये शेष रह गए तो उन्होंने निवेश किए रुपये निकालने के लिए कहा. इस पर साइबर ठगों ने रुपये देने से इनकार कर दिया. तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ. पीड़ित के मुताबिक, यह ठगी मार्च 2024 में हुई है. साइबर अपराध थाना प्रभारी उमेश कुमार नैथानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- सिरसपुर हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, वर्चस्व की लड़ाई में युवक के घर लाठी डंडे से किया था हमला
किराए पर टैक्सी चलवाने के नाम पर 3.60 लाख लिए: नोएडा के सेक्टर-58 में किराये पर टैक्सी चलवाकर हर महीने लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर आरोपी ने एक व्यक्ति के साथ 3 लाख 60 हजार रुपये की ठगी कर ली. कई बार कहने के बावजूद आरोपी ने जब पैसे वापस नहीं किए तो पीड़ित ने थाना सेक्टर-58 में उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित कुल पांच धाराओं में बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
कंपनी के नाम का दुरुपयोग का आरोप: ग्रेटर नोएडा निवासी एक व्यक्ति ने एक महिला पर उसके और उसकी कंपनी के नाम का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. पीड़ित के मुताबिक उनके नाम से आरोपी महिला ने यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस और स्पेन में गैरकानूनी तरीके से कंपनी खोली है. जिसकी वजह से उनको भारी क्षति हो रही है. इसको लेकर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें- दामाद ने ज्वेलरी शॉप में डाला डाका, सास ने मेरठ में बेचे लूट के गहने, 3 गिरफ्तार