लखनऊ: राजधानी के प्रोडक्शन कंपनी के मालिक से गुजरात के कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने के नाम पर एक करोड़ की ठगी की है. पीड़ित प्रोडक्शन हाउस के मालिक ने पीजीआई कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं, इस मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पीजीआई के साउथ सिटी के रहने वाले हेमंत राय के मुताबिक, उनकी इन्टरटेनमेन्ट एण्ड प्रोडक्शन नाम की कंपनी है, जो प्रोडक्शन का काम करती है. सितंबर 2023 को पीड़ित के जानकार संजय सिंह ने मुंबई के जुहू स्थित एक होटल में सिकंदर खान व शब्बीर कुरैशी से मुलाकात करवाई थी. इसके बाद उन लोगों ने बताया था कि वे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन पर आधारित एक फिल्म का प्रोडक्शन कर रहे है. संजय सिंह ने पीड़ित को बताया कि इस फिल्म में सिकन्दर खान, रूद्र रत्मेकर, विकास मंहते, डीए चौगंले अभिनय कर रहे है, जोकि बहुत अच्छी फिल्म है. इस फिल्म के लिए सभी विभागों से एनओसी भी ले ली गई है. अब सिर्फ पीएमओ कार्यालय से एनओसी लेना है और लगभग दस दिन की शूटिंग बची है.
मॉडल को आगे कर लोगों से करते है पैसों को ठगी
पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उन्हें बताया कि फिल्म पूरी करने के लिए एक करोड़ रुपये की जरूरत पड़ रही है. यदि वह इसमें पैसे इन्वेस्ट करता है तो, फिल्म से जो फायदा होगा, उसमें 25 प्रतिशत का लाभ मिलेगा. बाद में एक करोड़ रुपये उसे वापस भी मिल जाएगी. इसके बाद 20 सितंबर 2023 को संजय सिंह मेरे आफिस पर आकर कहा कि फिल्म अच्छी बन गई है जो चलेगी, बहुत फायदा होगा. इसके बाद संजय सिंह की बातों में आकर एक करोड़ रुपये शब्बीर कुरैशी और उनके साथियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया.
इतना ही नहीं दोनों पक्षों के बीच एग्रीमेंट भी हुआ था. वहीं, काफी समय बाद भी जब फिल्म रिलीज नहीं हुई तो, उन्होंने पैसे वापस मांगे तो, उन्हें चेक दी गई जो, बाउंस हो गई. पीड़ित के मुताबिक काफी खोजबीन करने पर पता चला कि आरोपी एक मॉडल को आगे कर लोगों से पैसे ठगते है और फिर जब लोग पैसे वापस मांगते है तो, उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने को धमकी देते है.
ये भी पढ़ेंः बर्थडे पर केक लेने बाजार जा रहे मां और बेटे को ट्रक ने कुचला, बच्चे की मौत
ये भी पढ़ेंः गोल्ड स्मग्लिंग के स्पेशल 29; रोजे की दुहाई, बीमारी का ड्रामा, फिर एयरपोर्ट की कड़ी सुरक्षा से गायब - Gold Smuggling