फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद की थाना मऊदरवाजा पुलिस, एसओजी और सर्विसलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई का बाद धोखाधड़ी व जालसाजी के अभियोग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी विकास कुमार ने मंगलवार को पुलिसलाइन सभागार में आरोपियों को पेश किया और धोखाधड़ी की वारदात का खुलासा किया.
एसपी विकास कुमार के अनुसार रामपाल भास्कर पुत्र शंकर लाल भास्कर निवासी अमेठी जदीद, थाना कादरीगेट बाहर नौकरी करते थे. यह जानकारी होने पर मिलते नाम का फायदा उठाकर आरोपी रामपाल भास्कर ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर रामपाल भास्कर के नाम से जमीन का सौदा कर डाला. आरोपी रामपाल भास्कर ने ग्राम प्रधान मुफीद निवासी अमेठी और सियाराम के सहयोग से फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और रामपाल पुत्र शंकर लाल की खानपुर वाली जमीन का बैनामा कर दिया. इस बाबत पीड़ित रामपाल भास्कर ने 13 मार्च 2017 को थाना मऊदरवाजा में मुकदमा दर्ज कराया था.
पुलिस जांच के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने बरी कर दिया. इस पर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली. न्यायालय ने चार्जशीट वापस भेजकर पुन: जांच के आदेश दिए. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को सात साल बाद न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को रामपाल निवासी चांदपुर, मुफीद पूर्व ग्राम प्रधान, सीयाराम धर्मनगरिया को गिरफ्तार किया. पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि खानपुर वाली जमीन का मालिक यहां नहीं रहता था. वह काफी वर्षों पहले बाहर चला गया था. ग्राम प्रधान को पूरी जानकारी थी कि वह कभी कभार तीन-चार सालों में एक बार घर आता जाता था. इसके बाद जमीन हथियाने के लालच में हम लोगों ने हेराफेरी कर जमीन दूसरे को बेचने की योजना बना डाली.
यह भी पढ़ें : चेक बाउंस मामले में कॉलेज कर्मचारी पर सजा के साथ लगा जुर्माना
यह भी पढ़ें : अपमान का बदला लेने के लिए की थी वृद्ध की हत्या, गांव के 2 लोग गिरफ्तार, तीसरा फरार