ETV Bharat / state

बैंककर्मियों ने कस्टमर से की धोखाधड़ी, मिलीभगत कर दूसरे खातों में ट्रांसफर किए रुपए, मुकदमा दर्ज - Fraud case in Laksar

Laksar Fraud Case लक्सर में एक व्यक्ति से बैंक कर्मियों ने धोखाधड़ी कर ली. व्यक्ति जब मामले को लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने भी उसकी गुहार नहीं सुनी. जिसके बाद व्यक्ति कोर्ट की शरण में पहुंचा. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

Laksar Bank fraud case
पुलिस ने बैंक मैनेजर पर किया केस दर्ज (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 29, 2024, 12:09 PM IST

लक्सर: बैंक कर्मचारियों ने एक व्यक्ति के खाते से अलग-अलग कर करीब 80 हजार रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिए. ट्रांजेक्शन का मैसेज भी खाता धारक के फोन पर नहीं आया. ग्रामीण के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने शाखा प्रबंधक और कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश लक्सर कोतवाली पुलिस को दिए हैं. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर गांव के ताहिर हसन का लक्सर में एक बैंक की शाखा में खाता है. जुलाई 2023 में उसने क्रेडिट कार्ड पर 1.25 लाख रुपए लोन लिया. आरोप है कि लोन का पैसा खाते में आने के 10 दिन के भीतर बैंक के शाखा प्रबंधक और एक कर्मचारी ने मिलीभगत कर 79,757 रुपए अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए. उसको इसका पता ना लगे, इसके लिए ट्रांजेक्शन से पहले उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आने वाले लेनदेन के मैसेज की सुविधा बंद की गई.

बाद में जरूरत पड़ने पर जब वह पैसे निकालने बैंक पहुंचा, तब उसे मामले की जानकारी हुई. उसने मामले को लेकर लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. जिस पर उसके द्वारा न्यायालय की शरण ली गई. पीड़ित ग्रामीण के प्रार्थना पत्र सुनवाई के बाद न्यायालय ने मामले मे मुकदमा दर्ज किए जाने की आदेश लक्सर कोतवाली पुलिस को दिए हैं. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें-सस्ते दामों में कीमती लकड़ी खरीदने का लालच पड़ा महंगा, लाखों की ठगी

लक्सर: बैंक कर्मचारियों ने एक व्यक्ति के खाते से अलग-अलग कर करीब 80 हजार रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिए. ट्रांजेक्शन का मैसेज भी खाता धारक के फोन पर नहीं आया. ग्रामीण के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने शाखा प्रबंधक और कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश लक्सर कोतवाली पुलिस को दिए हैं. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर गांव के ताहिर हसन का लक्सर में एक बैंक की शाखा में खाता है. जुलाई 2023 में उसने क्रेडिट कार्ड पर 1.25 लाख रुपए लोन लिया. आरोप है कि लोन का पैसा खाते में आने के 10 दिन के भीतर बैंक के शाखा प्रबंधक और एक कर्मचारी ने मिलीभगत कर 79,757 रुपए अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए. उसको इसका पता ना लगे, इसके लिए ट्रांजेक्शन से पहले उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आने वाले लेनदेन के मैसेज की सुविधा बंद की गई.

बाद में जरूरत पड़ने पर जब वह पैसे निकालने बैंक पहुंचा, तब उसे मामले की जानकारी हुई. उसने मामले को लेकर लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. जिस पर उसके द्वारा न्यायालय की शरण ली गई. पीड़ित ग्रामीण के प्रार्थना पत्र सुनवाई के बाद न्यायालय ने मामले मे मुकदमा दर्ज किए जाने की आदेश लक्सर कोतवाली पुलिस को दिए हैं. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें-सस्ते दामों में कीमती लकड़ी खरीदने का लालच पड़ा महंगा, लाखों की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.