ETV Bharat / state

क्रिकेट टीम में सेलेक्शन कराने के नाम पर 70 लाख की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार - Fraud in Bilaspur

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 1 hours ago

बिलासपुर में क्रिकेट टीम में सेलेक्शन के नाम पर 70 लाख रुपए की ठगी मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला कई दिनों से फरार चल रही थी. महिला ने गिरफ्तारी के बाद अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

Bilaspur Torwa Police Station Area
बिलासपुर तोरवा थाना क्षेत्र (ETV Bharat)

बिलासपुर: बिलासपुर में क्रिकेट टीम में सेलेक्शन के नाम पर ठगों ने 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी की. मामले में पहले दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. एक महिला को रविवार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद महिला ने अपना अपराध कबूल कर लिया. महिला को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है. आरोपी महिला खुशबू सिंह कई दिनों से फरार थी. फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

क्रिकेट टीम में सेलेक्शन का दिया झांसा: ये पूरी घटना बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र की है. यहां वेयर हाउस रोड महामाया विहार में रहने वाली महिला राखी खन्ना ने 10 जनवरी 2023 को सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत के अनुसार उसका बेटा आकाश खन्ना ने दिसंबर 2021 में प्राइम क्रिकेट अकादमी ज्वाइन किया था. इस क्रिकेट अकादमी के कोच सन्नी दुआ थे और डायरेक्टर अंजुल दुआ थे. पीड़ित का आरोप है कि इस अकादमी में ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया.

70 लाख रुपये की ठगी: इस अकादमी के दोनों पदाधिकारियों ने क्रिकेट टीम में बेटे के सेलेक्शन के नाम पर खुशबू सिंह के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से करीब 70 लाख रुपए ट्रांसफर कराए. हालांकि सेलेक्शन नहीं हुआ. ठगी का अहसास होने पर पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सन्नी दुआ और अंजुल दुआ को गिरफ्तार किया था. खुशबू सिंह फरार थी. पुलिस कई दिनों से खुशबू सिंह को तलाश कर रही थी. इस बीच मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस को पता चला कि खुशबू सिंह को जरहाभाटा चौक के आसपास देखा गया है.

फरार आरोपी महिला गिरफ्तार: सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुशबू सिंह को हिरासत में ले लिया. सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि पूछताछ करने पर महिला ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. आरोपी खुशबू सिंह के अकाउंट को सीज किया गया है. उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अनजान लिंक से रहें सावधान ! भिलाई में टीचर से लाखों की धोखाधड़ी - Online Shopping Scam
बलरामपुर कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश, जानिए अधिकारी ने क्या कहा - Balrampur Fraud
महिला इंजीनियर से जूनियर ने की ठगी, 36 लाख का किया फ्रॉड - Bhilai Fraud Case

बिलासपुर: बिलासपुर में क्रिकेट टीम में सेलेक्शन के नाम पर ठगों ने 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी की. मामले में पहले दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. एक महिला को रविवार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद महिला ने अपना अपराध कबूल कर लिया. महिला को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है. आरोपी महिला खुशबू सिंह कई दिनों से फरार थी. फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

क्रिकेट टीम में सेलेक्शन का दिया झांसा: ये पूरी घटना बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र की है. यहां वेयर हाउस रोड महामाया विहार में रहने वाली महिला राखी खन्ना ने 10 जनवरी 2023 को सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत के अनुसार उसका बेटा आकाश खन्ना ने दिसंबर 2021 में प्राइम क्रिकेट अकादमी ज्वाइन किया था. इस क्रिकेट अकादमी के कोच सन्नी दुआ थे और डायरेक्टर अंजुल दुआ थे. पीड़ित का आरोप है कि इस अकादमी में ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया.

70 लाख रुपये की ठगी: इस अकादमी के दोनों पदाधिकारियों ने क्रिकेट टीम में बेटे के सेलेक्शन के नाम पर खुशबू सिंह के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से करीब 70 लाख रुपए ट्रांसफर कराए. हालांकि सेलेक्शन नहीं हुआ. ठगी का अहसास होने पर पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सन्नी दुआ और अंजुल दुआ को गिरफ्तार किया था. खुशबू सिंह फरार थी. पुलिस कई दिनों से खुशबू सिंह को तलाश कर रही थी. इस बीच मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस को पता चला कि खुशबू सिंह को जरहाभाटा चौक के आसपास देखा गया है.

फरार आरोपी महिला गिरफ्तार: सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुशबू सिंह को हिरासत में ले लिया. सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि पूछताछ करने पर महिला ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. आरोपी खुशबू सिंह के अकाउंट को सीज किया गया है. उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अनजान लिंक से रहें सावधान ! भिलाई में टीचर से लाखों की धोखाधड़ी - Online Shopping Scam
बलरामपुर कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश, जानिए अधिकारी ने क्या कहा - Balrampur Fraud
महिला इंजीनियर से जूनियर ने की ठगी, 36 लाख का किया फ्रॉड - Bhilai Fraud Case
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.