धमतरी: पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले आरोपी को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने 16 लाख रुपये नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से लिए थे. पीड़ित युवाओं ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद आरोपी को धमतरी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के ऊपर पुलिस ने इनाम की भी घोषणा की थी.
कई युवाओं से हुई ठगी: धमतरी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तुलसी राम साहू और अन्य युवाओं से आरोपी आकाश चंद्राकर ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया. आकाश चंद्राकर ने आरक्षक के रुप में पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया. उसके बाद तुलसी राम साहू और अन्य युवकों ने उसे नौकरी के नाम पर 16 लाख रुपये दे दिए. बाद में समय बीतने के बाद आरोपी ने न ही पैसे वापस किए. युवाओं को नौकरी भी नहीं मिली. इसके बाद पुलिस के पास केस पहुंचा और पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी.
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रखा था इनाम: नौकरी के नाम पर ठगी के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम रखा था. आरोपी आकाश कई दिनों से फरार चल रहा था. इस बीच पुलिस ने उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया. दुर्ग से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.
प्रार्थी तुलसी राम और अन्य को पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर 16 लाख की ठगी की गई थी. आरोपी आकाश चंद्राकर को दुर्ग से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के ऊपर 5 हजार का इनाम भी था. पूछताछ में आरोपी ने 17 लाख 85 हजार रुपये लेना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया है: राजेश मरई, कोतवाली थाना प्रभारी, धमतरी
बेरोजगार युवाओं को सतर्क रहने की सलाह: धमतरी पुलिस की तरफ से समय समय पर बेरोजगार युवाओं को सतर्क रहने की सलाह दी जाती रही है. कोई भी शख्स नौकरी दिलाने का दावा करे तो उसके झांसे में न आएं. इस खबर के जरिए यह बात एक बार फिर पुष्ट हुई है कि नौकरी दिलाने का दावा करने वाले झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं