पटना: बिहार में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला कई बार देखने को मिला है. इस बार संगठित गिरोह के कारनामों से लोग दांतों तले उंगली दबा रहे हैं. उनके फ्रॉड करने का तरीका सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. ठगी करने वाले गिरोह ने अपना ऑफिस खोला और वेबसाइट के जरिए युवाओं को नौकरी देने का झांसा देना शुरू कर दिया. जब वेबसाइट का सर्वर डाउन हुआ तब जाकर ठग गिरोह की असलियत सामने आई.
बिहार सरकार की फर्जी वेबसाइट : दरअसल युवाओं को नौकरी देने के नाम पर जल संसाधन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाई गई. जिससे 40 शहरों में परीक्षा आयोजित करने का दावा किया गया. बाकायदा पटना के बाइपास थाना क्षेत्र में ठग गिरोह ने ऑफिस खोल रखा था. वहीं वेबसाइट से 1185 पदों के लिए बहाली निकली गई थी और उसका विज्ञापन भी अपलोड किया गया था. इसकी 28 जुलाई को परीक्षा आयोजित की जानी थी.
ऐसे खुली ठग गैंग की पोल : बता दें कि जब अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तब जाकर असलियत का खुलासा हुआ. छात्रों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया. बाइपास थाना पुलिस जब पहुंची तब मामले को शांत कराया गया. बाइपास थाना पुलिस की ओर से बताया गया कि कोई भी शिकायत करने नहीं पहुंचा है, जिस वजह से अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.
क्लिक करने के बाद नहीं खुला वेबसाइट: पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई और 10 मिनट के अंदर ही सर्वर डाउन हो गया. कुछ अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे और कुछ का सिस्टम काम नहीं कर रहा था. कुछ अभ्यर्थियों ने जब लिंक पर क्लिक किया तब वेबसाइट नहीं खुली. छात्रों ने जब हंगामा शुरू कर दिया तो स्टाफ भी फरार हो गए.
''नौकरी के नाम पर युवाओं से ठगी की गई है, पुलिस आगे सक्रियता से जांच कर रही है. अब तक किसी ने भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है." - पुलिस, बाइपास थाना
साइबर अपराधी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर आपको ठगने का कर सकते हैं प्रयास, इसलिए ऐसे कॉल्स पर न करें विश्वास...
— Bihar Police (@bihar_police) July 29, 2024
.
.#BiharPolice #cyberfraud #Cybersecurity #cyberawareness #Bihar pic.twitter.com/NLTBNG58IW
पढ़ेंः Patna crime news: गल्फ कंट्री में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार