नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत मैजेंटा लाइन की जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन सेक्शन को लेकर बड़ी अपडेट आई है. दिल्ली मेट्रो की ओर से इस सेक्शन पर किए जा रहे एक्टेशन वर्क को पूरा कर लिया गया है. जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो रूट कॉरिडोर के लिए मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त की ओर से सेफ्टी सर्टिफिकेट भी डीएमआरसी को मिल गया है. अब इस लाइन पर मेट्रो संचालित करने का रास्ता साफ हो गया है.
दिल्ली मेट्रो के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के मुताबिक, इस एक्सटेंशन को लेकर दी गई मंजूरी में निर्धारित शर्तों का पालन किया जाएगा. उसके बाद इस सेक्शन पर मेट्रो सेवा शुरू करने की तारीख की घोषणा की जाएगी. कृष्णा पार्क एक्सटेंशन सेक्शन पर मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद फेज 4 प्रोजेक्ट के 85.86 किलोमीटर लंबे रूट का यह पहला सेक्शन होगा, जिस पर सबसे पहले मेट्रो दौड़ने लगेगी. इस नए सेक्शन की कुल लंबाई 2.03 किलोमीटर है.
दिल्ली मेट्रो की तरफ से जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम मार्ग सेक्शन का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है, जिसके मार्च 2026 तक पूरा होने की संभावना है. बता दें, मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त की ओर से जनकपुरी वेस्ट-कृष्णा पार्क सेक्शन के इंस्पेक्शन के बाद ही डीएमआरसी को सेफ्टी सर्टिफिकेट जारी हुआ है. सेफ्टी कमिश्नर की ओर से निरीक्षण के दौरान टनलों, सिग्नलिंग सिस्टम, सुरक्षा इंतजाम, कंट्रोल रूम से जुड़ी प्रणालियों के अलावा मेट्रो की स्पीड ट्रायल का निरीक्षण किया गया था.
- ये भी पढ़ें: One India One Ticket: एक ही मोबाइल एप से बुक होगा दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन का टिकट, जानें कैसे
गौरतलब है कि मैजेंटा लाइन बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी के बीच रूट से नोएडा को वेस्ट दिल्ली से जोड़ती है. मेट्रो की योजना है कि फेज 4 में मैजेंटा लाइन को जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम तक विस्तार किया जाएगा. मेट्रो कॉरिडोर फेज 4 का विस्तार कार्य दिसंबर 2019 में शुरू हुआ था जिसका निर्माण कार्य 2026 तक पूरा होने की संभावना है. कृष्ण पार्क एक्सटेंशन-बॉटनिकल गार्डन कॉरिडोर के बीच की लंबाई 39.79 किलोमीटर है. दोनों के बीच कुल 26 स्टेशन होंगे.