जयपुर: राजस्थान सरकार की ओर से पहली बार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है.
सोशल मिडिया पर लिखते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का कहना है कि परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. सरकार के स्तर पर भी अनुमति मिल गई है. जिसके बाद भर्ती से जुड़ी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पेपर के प्रारूप को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. दरअसल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती को लेकर पेपर का समय, पेपर में आने वाले विषय व परीक्षा की तिथि फाइनल कर दी है. राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती के लिए पहली बार दसवीं पास अनिवार्य किया गया है.
Class-IV की भर्ती परीक्षा जो हमने 18 से 21 सितंबर 2025 में प्लान की है वो परीक्षा DoP के नोटिफिकेशन के अनुसार 2 घंटे की होगी, जिसमें 10वीं स्टैण्डर्ड के सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान व गणित के प्रश्न के पूछे जाएँगे।
— Alok Raj (@alokrajRSSB) November 6, 2024
2 घंटे का पेपर, 10वी कक्षा के स्तर के सवाल: आलोक राज ने बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली इस भर्ती परीक्षा में 10वीं स्तर के हिंदी, अंग्रेजी, गणित व सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती परीक्षा 18 से 21 सितम्बर, 2025 तक आयोजित करने की तैयारी चयन बोर्ड कर रहा है. सरकार की ओर से अगले साल 48593 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. परीक्षा दो घंटे की होगी.