ETV Bharat / state

सारण लोकसभा सीट के लिए 14 उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिह्न, लालू प्रसाद यादव ने नाम लिया वापस - Saran Lok Sabha Seat - SARAN LOK SABHA SEAT

Saran Lok Sabha Seat : बिहार के सारण लोकसभा सीट के लिए पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग है. प्रचार-प्रसार के लिए 14 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. सारण में लालटेन और कमल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

सारण लोकसभा सीट
सारण लोकसभा सीट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 9:36 PM IST

सारणः बिहार के सारण लोकसभा सीट के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और अन्य राजनीतिक दलों के तीन अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. इसमें बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अविनाश कुमार को हाथी, राजीव प्रताप रूडी भारतीय जनता पार्टी चुनाव का चिह्न कमल और रोहिणी आचार्य राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव चिह्न लालटेन आवंटित कर दिया गया है.

14 उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिह्नः रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी के रूप में पांच अभ्यर्थियों को भी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों को भी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. कुल 14 उम्मीदवार सारण संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. निर्दलीय लालू प्रसाद यादव द्वारा सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अपना नाम वापस ले लिया है. महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. सारण डीएम अमन समीर और एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.

20 मई को मतदानः सारण लोकसभा सीट के लिए में मतदान की तिथि 20 मई है. मतगणना की तिथि 4 जून है. निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 6 जून है. सारण जिला में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र में 1776 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल स्थानीय मतदाता 1795010 और सेवा मतदाता 5780 हैं. महिलाओं की संख्या 854230 है जबकि पुरुषों की संख्या 940771 है.

तीन डिस्पैच सेंटर बनाया गयाः सारण डीएम ने बताया कि नई व्यवस्था के अनुसार मरहौरा, अमनौर, छपरा, गरखा प्रसाद सोनपुर के लिए तीन डिस्पैच सेंटर जिसमें आईटीआई कॉलेज मरहौरा, बाजार समिति सारण छपरा और रेलग्राम सोनपुर बनाए गए हैं. सभी जगह मतदान के बाद ईवीएम ले जाया जाएगा. यहीं पर मतों की गिनती होगी.

सुरक्षा व्यवस्था चुस्त : सारण एसपी ने बताया कि डिस्पैच सेंटर से व डिस्पैच करने और चुनाव के बाद ईवीएम जमा करने के कारण शहर में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को लेकर कई जगहों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. विशेष कर बाजार समिति में मतदान के बाद ईवीएम मशीन जमा होगी. सुरक्षा के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ेंः साख की लड़ाई! रोहिणी के सहारे छपरा के 'आचार्य' बनना चाहते हैं लालू, रूडी और लालू दोनों को यहीं से मिली थी सदन में Entry - Saran Lok Sabha Seat

सारणः बिहार के सारण लोकसभा सीट के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और अन्य राजनीतिक दलों के तीन अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. इसमें बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अविनाश कुमार को हाथी, राजीव प्रताप रूडी भारतीय जनता पार्टी चुनाव का चिह्न कमल और रोहिणी आचार्य राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव चिह्न लालटेन आवंटित कर दिया गया है.

14 उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिह्नः रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी के रूप में पांच अभ्यर्थियों को भी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों को भी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. कुल 14 उम्मीदवार सारण संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. निर्दलीय लालू प्रसाद यादव द्वारा सारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से अपना नाम वापस ले लिया है. महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. सारण डीएम अमन समीर और एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.

20 मई को मतदानः सारण लोकसभा सीट के लिए में मतदान की तिथि 20 मई है. मतगणना की तिथि 4 जून है. निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 6 जून है. सारण जिला में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र में 1776 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल स्थानीय मतदाता 1795010 और सेवा मतदाता 5780 हैं. महिलाओं की संख्या 854230 है जबकि पुरुषों की संख्या 940771 है.

तीन डिस्पैच सेंटर बनाया गयाः सारण डीएम ने बताया कि नई व्यवस्था के अनुसार मरहौरा, अमनौर, छपरा, गरखा प्रसाद सोनपुर के लिए तीन डिस्पैच सेंटर जिसमें आईटीआई कॉलेज मरहौरा, बाजार समिति सारण छपरा और रेलग्राम सोनपुर बनाए गए हैं. सभी जगह मतदान के बाद ईवीएम ले जाया जाएगा. यहीं पर मतों की गिनती होगी.

सुरक्षा व्यवस्था चुस्त : सारण एसपी ने बताया कि डिस्पैच सेंटर से व डिस्पैच करने और चुनाव के बाद ईवीएम जमा करने के कारण शहर में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को लेकर कई जगहों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. विशेष कर बाजार समिति में मतदान के बाद ईवीएम मशीन जमा होगी. सुरक्षा के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ेंः साख की लड़ाई! रोहिणी के सहारे छपरा के 'आचार्य' बनना चाहते हैं लालू, रूडी और लालू दोनों को यहीं से मिली थी सदन में Entry - Saran Lok Sabha Seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.