ETV Bharat / state

सरायकेला में सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत, तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक मारी थी टक्कर - Road accident in Chandil

Road accident in Seraikela. सरायकेला में सड़क दुर्घटना हुई है. इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गयी. चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 रांची टाटा हाईवे पर ये दुर्घटना हुई है.

Four youths died in road accident in Chandil of Seraikela
सरायकेला के चांडिल में एनएच 33 रांची टाटा हाईवे पर सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 18, 2024, 8:27 PM IST

सरायकेला में सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत

सरायकेला: जिला में सोमवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना ने चार घरों के चिराग को बुझा दिया. चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 33 रांची टाटा हाईवे कांदरबेड़ा के पास रोड एक्सीडेंट में चार युवकों की मौत हो गयी है. इस घटना से इलाके में चीख-पुकार मच गयी है.

सोमवार शाम तकरीबन सभी युवक सफेद रंग की कार में सवार थे, मृतकों की पहचान आदित्यपुर दो कॉलोनी के रहने वालों के रूप में की गई है. सफेद रंग की कार (JH O5 CY 0958) आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा आश्रम कॉलोनी निवासी निखिल की बताई जा रही है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसी कार में उसके साथी रोड नंबर 17 निवासी संस्कार मिश्रा, रोड नंबर 22 निवासी सूरज कुमार, रोड नंबर 21 निवासी नवनीत शर्मा सवार थे. मरने वालों में सभी की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच में बताई जा रही है. इस दुर्घटना के बाद चांडिल पुलिस ने चारों युवकों के शव को कब्जे में लेकर जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर हादसे के बाद आदित्यपुर कॉलोनी के लोगों में मातम छाया हुआ है जबकि परिजनों में चीत्कार मच गया है.

खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार कार की टक्कर से हादसाः

ऐसा बताया जाता है कि तेज रफ्तार कार की टक्कर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से हो गई, कार की रफ्तार अत्यधिक होने के कारण इस टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. जिसमें कार में सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद चांडिल पुलिस ने जेसीबी की मदद से गाड़ी को सीधा कर दरवाजा तोड़कर सभी शवों को बाहर निकाला. बता दें कि दो माह पूर्व 1 जनवरी की अहले सुबह आदित्यपुर बाबा आश्रम कॉलोनी के ही रहने वाले पांच युवकों की ठीक इसी प्रकार भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.

इसे भी पढे़- गिरिडीह में रफ्तार का कहर: दो अलग-अलग सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत

इसे भी पढे़ं- लातेहार में सड़क दुर्घटना: ट्रक की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

इसे भी पढे़ं- गुमला में सड़क दुर्घटनाः हादसे में दो लोगों की मौत

सरायकेला में सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत

सरायकेला: जिला में सोमवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना ने चार घरों के चिराग को बुझा दिया. चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 33 रांची टाटा हाईवे कांदरबेड़ा के पास रोड एक्सीडेंट में चार युवकों की मौत हो गयी है. इस घटना से इलाके में चीख-पुकार मच गयी है.

सोमवार शाम तकरीबन सभी युवक सफेद रंग की कार में सवार थे, मृतकों की पहचान आदित्यपुर दो कॉलोनी के रहने वालों के रूप में की गई है. सफेद रंग की कार (JH O5 CY 0958) आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा आश्रम कॉलोनी निवासी निखिल की बताई जा रही है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसी कार में उसके साथी रोड नंबर 17 निवासी संस्कार मिश्रा, रोड नंबर 22 निवासी सूरज कुमार, रोड नंबर 21 निवासी नवनीत शर्मा सवार थे. मरने वालों में सभी की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच में बताई जा रही है. इस दुर्घटना के बाद चांडिल पुलिस ने चारों युवकों के शव को कब्जे में लेकर जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर हादसे के बाद आदित्यपुर कॉलोनी के लोगों में मातम छाया हुआ है जबकि परिजनों में चीत्कार मच गया है.

खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार कार की टक्कर से हादसाः

ऐसा बताया जाता है कि तेज रफ्तार कार की टक्कर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से हो गई, कार की रफ्तार अत्यधिक होने के कारण इस टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. जिसमें कार में सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद चांडिल पुलिस ने जेसीबी की मदद से गाड़ी को सीधा कर दरवाजा तोड़कर सभी शवों को बाहर निकाला. बता दें कि दो माह पूर्व 1 जनवरी की अहले सुबह आदित्यपुर बाबा आश्रम कॉलोनी के ही रहने वाले पांच युवकों की ठीक इसी प्रकार भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.

इसे भी पढे़- गिरिडीह में रफ्तार का कहर: दो अलग-अलग सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत

इसे भी पढे़ं- लातेहार में सड़क दुर्घटना: ट्रक की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

इसे भी पढे़ं- गुमला में सड़क दुर्घटनाः हादसे में दो लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.