कैमूर: सासाराम लोकसभा में आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है, ऐसे में गुरुवार को कैमूर जिले में चुनावी ड्यूटी में लगे एक कर्मी सहित 4 लोगों की लू की चपेट में आने से मौत हो गई है. वहीं कई पुलिसकर्मी सहित 30 से 40 लोगों की लू की चपेट मे आने से तबियत बिगड़ी हुई है. जहां सभी का जिले के अलग अलग अस्पताल में किया जा रहा है.
अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या: जानकारी देते हुए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर साहिल राज ने बताया कि गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल में कुल लगभग 40 लोग आए, जो लू की चपेट में आ गए थे. जिसमें "यहां एक चुनाव में ड्यूटी पर आए कर्मी सहित 2 लोग थे, जिनकी लू लगने से मौत हो गई थी, वहीं अन्य पुलिसकर्मी सहित 30 से 40 लोग इलाजरत थे. जिसमे कई लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है."
"शाहनवाज खान जो हमारे साथ ही शिक्षक थे, चुनाव ड्यूटी में योगदान कर वापस घर लौटे थे. इसके बाद घर में सोते ही रह गए और उनकी मौत हो गई."-मो.सर्वर आलम अंसारी, प्रिंसिपल
अलग-अलग जगह से 4 शव बरामद: मोहनिया थाने में पदस्थापित एएसआई सतीश कुमार रवि ने बताया कि "हम लोगों ने अलग-अलग जगहों से लू लगने के मामले में 4 डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजा है." बता दें कि इस समय कैमूर में तापमान 45 से 50 डिग्री हो जा रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है कि बीना वजह घर से बाहर नहीं निकले. अगर कुछ कारण वश निकलते हैं, तो शरीर को पूरी तरह से ढंक कर निकले. बता दें कि इस समय भीषण गर्मी और तेज धूप और गर्म हवा से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
बच्चों को राहत: बढ़ते लू को देखते हुए जिला के सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. हालांकि चुनाव के चलते सभी विभाग के कर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया है. इसी के दौरान एक शिक्षक की मौत हुई है. अभी चुनाव होना बाकी है लेकिन गर्मी और लू अपने चरम पर है. अब देखना होगा की कब यहां के लोगों को भिषण गर्मी और लू से राहत मिलती है.