अलवर. खैरथल की कोटकासिम पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक युवक की हत्या कर शव मसवासी गांव के जंगल में डाल दिया था. खैरथल पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले कोटकासिम के मसवासी गांव के जंगल में एक संजय जाट नाम के शख्स की लाश मिली थी. जिस पर मृतक के पिता राजाराम के द्वारा मेरे की अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या करने का मामला दर्ज कराया था.
गुरुवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हन्नु सिंह की ढाणी निवासी प्रीतम, कश्मीर सिंह, हरपाल सिंह, संदीप सिंह को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 10 मई को संजय जाट, कश्मीर सिंह और प्रीतम सिंह ने एक साथ बैठकर शराब पी. इस दौरान आरोपियों की बहन के सामने संजय के पेशाब करने को लेकर तीनों में कहासुनी हो गई. संजय ने कश्मीर सिंह को थप्पड़ मार दिया, इसके बाद तीनों आपस में उलझ गए. पुरानी रंजिश के कारण आरोपियों ने डंडे और लकड़ी काटने वाली डांगी से हमला कर दिया. आवाज सुनकर आरोपियों परिवार वाले भी आ गए और संजय का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाल कर ले गए जंगल में: पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि आरोपियों ने हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए संजय जाट को ट्रैक्टर-ट्राली में डालकर जंगल में ले गए. जहां संजय जाट की लाश और बाइक को फेंक कर वापस घर आ गए. पुलिस पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि पूरी वारदात का खुलासा हो सके. साथ ही पुलिस ने वारदात में उपयोग ली गई ट्रैक्टर-ट्राली को भी जब्त कर लिया है.