पलामू: विधायक कमलेश कुमार सिंह के भाई विनय कुमार सिंह के कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हमला करने वाले चार माओवादियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार माओवादी कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहे हैं. इनके पास से पुलिस ने माओवादी पर्चा भी बरामद किया है.
दरअसल 26 जून को पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र में रोड निर्माण स्थल पर माओवादियों ने हमला किया था और तीन वाहनों को फूंक दिया था. इस हमले का नेतृत्व 15 लाख के इनामी माओवादी नितेश यादव ने किया था. घटना के बाद पलामू पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था. सर्च अभियान के क्रम में पलामू पुलिस ने हमले के आरोपी मृत्युंजय यादव, सुरेश रजवार, बृजदेव रजवार और कामेंद्र राम को गिरफ्तार किया है. मृत्युंजय यादव हरिहरगंज थाना क्षेत्र के लंगूराही, सुरेश रजवार हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बिलासपुर, ब्रिजदेव रजवार हैदरनगर थाना क्षेत्र के सरिया और कामेंद्र राम कमगारपुर का रहने वाला है.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि हमले के बाद एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने सभी नक्सली को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सलियों में बृजदे रजवार और कामेंद्र राम माओवादियों के लिए पोस्टर भी लगाते थे.
नितेश यादव के दस्ते ने लेवी के लिए किया था हमला
26 जून को पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र के सड़ेया में माओवादी नितेश यादव ने रोड निर्माण स्थल पर हमला किया था. रोड का निर्माण विधायक कमलेश कुमार सिंह के भाई विनय कुमार सिंह उर्फ बिनु सिंह की कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही थी. माओवादियों ने लेवी के लिए हमले को अंजाम दिया था. सर्च अभियान में हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार, हुसैनाबाद इंस्पेक्टर आशुतोष प्रताप नारायण, हुसैनाबाद थाना प्रभारी रामाशंकर पटेल, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजाल अंसारी, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी, दंगवार पिकेट प्रभारी संजय यादव शामिल थे.
ये भी पढ़ें: