खैरथल. जिले के अहीर पाटन में बिल्डिंग पर कार्य करते समय 11 हज़ार की लाइन छूने से चार मजदूर झुलस गए. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. बिजली के तार से झुलसे लोगों की हालत गंभीर होने पर चारों को अलवर के जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है. घायल युवक दलीप ने बताया वो खुद और उसके साथ तीन औऱ मजदूर महिपाल, हरि सिंह और रामकिशन ये चारों अहीर पाटन पर बिल्डिंग पर कोल्लम लगाने का काम कर रहे थे.
कोल्लम लगाने के दौरान ही 11 हजार की लाइन को इन लोगों ने छू लिया, जिससे चारों लोग उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कोटकासिम के अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चारों को गंभीर अवस्था के चलते उन्हें अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया की घायल मजदूर कोटकासिम के कानहडका गांव के रहने वाले हैं. चारों मजदूर बिल्डिंग पर कोल्लम लगाने का कार्य करते हैं.
पढ़ें: कोटा में शिवरात्रि पर बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 18 बच्चे झुलसे
फिलहाल सभी लोगों का अलवर के जिला अस्पताल में उपचार जारी है. अभी सभी घायलों की स्थिति सामान्य है. जिस घर में ये मजदूरी कर रहे थे हादसे के बाद उनके होश उड़ गए. मामले की सूचना कोटकासिम पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना की जानकारी लगते ही घायलों के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे.