ETV Bharat / state

स्कूल से लौट रही 4 बच्चियां रोहतास में डूबीं, नहर में हाथ-पैर धोने के दौरान हादसा - Girl drowning in Rohtas - GIRL DROWNING IN ROHTAS

Rohtas :रोहतास में स्कूल से लौट रहीं चार बच्चियां नहर में डूब गईं. चारों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाने लगा लेकिन अंधेरा होने की वजह से अभियान को रोक दिया गया. इधर प्रशासन ने नहर के पानी को भी रोक दिया है. रेस्क्यू ऑपरेशन कल सुबह से चलाया जाएगा.

रोहतास में 4 लड़कियां डूबीं
रोहतास में 4 लड़कियां डूबीं (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 6, 2024, 10:05 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में धुआं गांव के पास नहर में चार बच्चिया डूब गईं. जिससे इलाके में कोहराम मच गया. दअरसल डूबने वाली बच्चियां 7वीं और 8वीं की छात्रा हैं. घटना मुफस्सिल इलाके की है. हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि मुन्ना सिंह की दो बेटी, पूर्णमासी सिंह की बेटी और धनजीत सिंह की बिटिया मध्य विद्यालय मोहदीगंज से लौट रहीं तो थो नहर के पानी में हाथ पांव धोने लगीं. इसी दौरान पांव फिसलने से एक एक कर चारों नहर में गिर गईं.

नहर किनारे हादसा
नहर किनारे हादसा (ETV Bharat)

रोहतास में 4 लड़कियां डूबीं : नहर की धारा तेज होने के कारण चारों गहरे पानी में डूबने लगीं. पास में ही बुजुर्ग चरवाहे ने ये मंजर देखा तो शोर मचाना शुरू किया. इधर लड़कियां पानी में गोते लगा रहीं थी. काफी देर बाद उनका शरीर दिखाई दे रहा था. कुछ देर बाद वो भी दिखना बंद हो गया. आसपास के लोगों ने प्रशासन को सूचना दी. प्रशासन ने नहर के पानी को रोक दिया और रेस्क्यू शुरू किया लेकिन खबर लिखे जाने तक उनकी बॉडी बरामद नहीं हुईं.

रात होने की वजह से रुका रेस्क्यू : रात हो जाने की वजह से नहर रेस्क्यू का काम बंद कर दिया गया. बारिश की वजह से भी रेस्क्यू का काम प्रभावित हुआ. लड़कियां कितनी दूर बहते हुए गईं हैं इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी रणविजय प्रसाद ने बताया कि चार बच्चियां स्कूल से आते समय नहर में हाथ-पैर धोने के दौरान फिसलकर नहर में गिर गईं. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी बह गईं.

''चार बच्चियों स्कूल से आ रही थीं, इसी दौरान पर हाथ पैर धोने के लिए नहर के बने घाट से एक-एक कर फिसल गईं और नहर के पानी में बह गई हैं. प्रशासन को सूचना दे दी गई है, अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं हो पाया अभी बारिश हो रही है, ऐसे में रेस्क्यू कल से शुरू होगा. चारों बच्चियों की चप्पल और कलम नहर किनारे मिली है.''- रणविजय प्रसाद, पुलिसकर्मी

ये भी पढ़ें-

रोहतास : बिहार के रोहतास में धुआं गांव के पास नहर में चार बच्चिया डूब गईं. जिससे इलाके में कोहराम मच गया. दअरसल डूबने वाली बच्चियां 7वीं और 8वीं की छात्रा हैं. घटना मुफस्सिल इलाके की है. हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि मुन्ना सिंह की दो बेटी, पूर्णमासी सिंह की बेटी और धनजीत सिंह की बिटिया मध्य विद्यालय मोहदीगंज से लौट रहीं तो थो नहर के पानी में हाथ पांव धोने लगीं. इसी दौरान पांव फिसलने से एक एक कर चारों नहर में गिर गईं.

नहर किनारे हादसा
नहर किनारे हादसा (ETV Bharat)

रोहतास में 4 लड़कियां डूबीं : नहर की धारा तेज होने के कारण चारों गहरे पानी में डूबने लगीं. पास में ही बुजुर्ग चरवाहे ने ये मंजर देखा तो शोर मचाना शुरू किया. इधर लड़कियां पानी में गोते लगा रहीं थी. काफी देर बाद उनका शरीर दिखाई दे रहा था. कुछ देर बाद वो भी दिखना बंद हो गया. आसपास के लोगों ने प्रशासन को सूचना दी. प्रशासन ने नहर के पानी को रोक दिया और रेस्क्यू शुरू किया लेकिन खबर लिखे जाने तक उनकी बॉडी बरामद नहीं हुईं.

रात होने की वजह से रुका रेस्क्यू : रात हो जाने की वजह से नहर रेस्क्यू का काम बंद कर दिया गया. बारिश की वजह से भी रेस्क्यू का काम प्रभावित हुआ. लड़कियां कितनी दूर बहते हुए गईं हैं इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी रणविजय प्रसाद ने बताया कि चार बच्चियां स्कूल से आते समय नहर में हाथ-पैर धोने के दौरान फिसलकर नहर में गिर गईं. एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी बह गईं.

''चार बच्चियों स्कूल से आ रही थीं, इसी दौरान पर हाथ पैर धोने के लिए नहर के बने घाट से एक-एक कर फिसल गईं और नहर के पानी में बह गई हैं. प्रशासन को सूचना दे दी गई है, अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं हो पाया अभी बारिश हो रही है, ऐसे में रेस्क्यू कल से शुरू होगा. चारों बच्चियों की चप्पल और कलम नहर किनारे मिली है.''- रणविजय प्रसाद, पुलिसकर्मी

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.