रांची: राजधानी रांची की सुरक्षा के लिए 200 अतिरिक्त जवानों को लगाया गया है. रांची डीआईजी और एसपी के आग्रह पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा चार ईको कंपनी रांची को दिया गया है. रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि राजधानी में अक्सर फोर्स की कमी रहती है, कभी ट्रेनिंग तो कभी दूसरे कामों में व्यस्त रहने की वजह से कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालने में कई तरह की दिक्कतें आती हैं. ऐसे में पुलिस मुख्यालय की तरफ से राजधानी के आउटर की सुरक्षा और रात्रि में विशेष चेकिंग अभियान के लिए फोर्स उपलब्ध करवाया गया है.
एंटी क्राइम चेकिंग और नाकेबंदी में प्रयोग
रांची डीआईजी ने बताया कि जो फोर्स रांची पुलिस को मिले हैं उनका प्रयोग एंटी क्राइम चेकिंग, बॉर्डर को सील करने और रात के समय पूरे शहर की सुरक्षा को लेकर किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय के द्वारा दिए गए जवानों का प्रयोग शहर में गश्त करने के लिए, आउटर रांची में नाकेबंदी के लिए और गहन चेकिंग अभियान के लिए शुरू कर दिया गया है.
15 चेक पॉइंट बनाए गए
हाल के दिनों में राजधानी में जितने भी कांड हुए उनमें से अधिकांश में राजधानी के बाहर के गिरोह का हाथ सामने आए हैं, ऐसे में राजधानी रांची से निकलने वाले सभी मार्गों की सुरक्षा बेहद जरूरी थी. रांची पुलिस के द्वारा शहर के आउटर और इनर में कुल 15 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां नाकेबंदी की सभी व्यवस्था की गई है, खासकर रात के समय विशेष रूप से एंटी क्राइम चेकिंग और पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है.
रात 11 से सुबह पांच बजे तक चेकिंग अभियान
रांची डीआईजी ने बताया कि राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए रात्रि में पुलिस के प्रभाव को बढ़ाया जा रहा है. राजधानी में रात 11 से लेकर सुबह 5 तक सभी चेक पॉइंट पर पुलिस के द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. इस दौरान शहर में प्रवेश करने वाले और बाहर निकलने वाले हर तरह की संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी और वाहनों की चेकिंग की जाएगी.
कभी भी औचक निरीक्षण
रांची डीआईजी ने बताया कि जिन सुरक्षा बलों के जिम्मे में शहर की सुरक्षा सौपी गई है, वह गंभीरता के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं कि नहीं इसकी मॉनीटरिंग भी की जा रही है. सीसीआर में हर रात एक डीएसपी की ड्यूटी लगाई गई है वहीं सीनियर अधिकारी किसी भी समय शहर का औचक निरीक्षण कर सकते हैं ताकि सुरक्षा प्रणाली की हकीकत का पता चल सके.
ये भी पढ़ें:
रांची के डीपी ज्वेलर्स लूटकांड में पुलिस को सफलता, चार लुटेरे गिरफ्तार - DP Jewelers robbery Case