नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली की शकरपुर थाना पुलिस की टीम ने लक्ष्मी नगर थाना के चार पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने एक होटल के कमरे में उच्च अधिकारियों के आदेश के बिना छापा मारा था.
पूर्व दिल्ली जिला की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि शकरपुर थाने की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर, यह पता चला कि लक्ष्मी नगर थाने के इंस्पेक्टर प्रकाश रॉय ने तीन अन्य पुलिस कर्मियों के साथ 29 मई को शकरपुर थाना एरिया में एक होटल के कमरे पर छापा मारा था. इस दौरान आदर्श आचार संहिता लागू थी और छापे के लिए कोई पूर्व आदेश प्राप्त नहीं किया गया था, इसलिए मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ और पूर्वी जिले के एसीपी/पीजी द्वारा इसकी जांच की गई.
डीसीपी ने बताया कि पीजी जांच के आधार पर, इस मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए, पूर्वी जिले में पुलिस स्टेशन शकरपुर में आईपीसी की धारा 420/388/120 बी के तहत एक मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद, गहन जांच के दौरान, घटनाओं की सीरीज बनाई गई और चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. चारों पुलिस अधिकारियों की भूमिका और दोष भी तय किया गया था. इसी के मद्देनजर आज चारों पुलिस अधिकारियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
डीसीपी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. सूत्रों की मानें तो इन पुलिसकर्मियों ने छापेमारी कर एक कारोबारी से लाखों रुपये लिए थे.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में 10 साल की बच्ची की हत्या, परिजनों ने लगाया पड़ोसियों पर दुष्कर्म का आरोप