नई दिल्ली/नोएडा: रेकी करने के बाद दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से चोरी की नौ मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस चारों बदमाशों के आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है.
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि शहर के अलग-अलग हिस्से से दो पहिया वाहनों की चोरी होने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. इसका पर्दाफाश करने के लिए एसीपी प्रवीण कुमार सिंह की अगुवाई में एक टीम गठित की गई, जिसने ऐसे गिरोह को पकड़ा जो वाहन चोरी की वारदात करने की फिराक में घूम रहा था. पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का सरगना बीते आठ सालों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया वे बीते कुछ महीनों में 20 से अधिक वाहनों की चोरी कर चुके हैं.
एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ऑन डिमांड वाहनों की चोरी करते थे. अगर कोई व्यक्ति कह देता था कि किसी विशेष कंपनी की बाइक चाहिए, तो वे 15 दिन में उसे उसी प्रकार की बाइक चोरी कर उपलब्ध करा देते थे. चोरी की बाइक आरोपी दस से 25 हजार रुपये में बेचते थे. इससे जो पैसा आता था उसे गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते थे. आरोपियों की पहचान संजय कुमार, कार्तिक और सुमित व आदित्य के रूप में हुई है. संजय गिरोह का सरगना है, जिसकी आयु 28 वर्ष है. वह पहले किसी अन्य गिरोह से जुड़ा हुआ था, लेकिन बाद में उसने खुद का गिरोह बना लिया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, 1000 से अधिक की पहचान की गई
नोएडा में डाटा खरीदकर अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश, सरगना सहित 76 गिरफ्तार
नोएडा: झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रकम वसूलने वाले गिरोह के सरगना सहित 5 गिरफ्तार