ETV Bharat / state

जयपुर में नीलगाय का शिकार करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार - hunting Nilgai in Jaipur - HUNTING NILGAI IN JAIPUR

राजधानी जयपुर की जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने नीलगाय के शिकार का मामला पकड़ा है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को​ गिरफ्तार कर उनसे नीलगाय का शव और कुछ हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

hunting Nilgai in Jaipur
नीलगाय का शिकार करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार (photo etv bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 4:39 PM IST

जयपुर. जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने नीलगाय का शिकार करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से नीलगाय का शव बरामद किया गया है. नीलगाय का शव कार की डिग्गी से बरामद हुआ है. साथ ही एक 12 बोर बंदूक और दो खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी अब्दुल लतीफ, सुफियान सैयद, इमरान अली और मुज्जमिल अहमद को गिरफ्तार किया है. घटना के दौरान उपयोग में ली गई कार को भी जब्त किया गया है.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि सोमवार को रात 2 बजे कुछ युवक नीलगाय की हत्या करके उसका शव कार की डिग्गी में डालकर ले जा रहे थे. सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई. नाकाबंदी पर भी आरोपियों ने कार नहीं रोकी. पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ा.उसमें चार युवक सवार थे, जिनके पास हथियार और नीलगाय का शव बरामद हुआ. एक 12 बोर बंदूक और दो खाली कारतूस बरामद किए गए. कार की डिग्गी से नीलगाय का शव बरामद हुआ. पुलिस ने कार सवार चारों युवकों को नीलगाय का शिकार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: जयपुर: नीलगाय का शिकार करने के मामले में नाबालिग मुख्य सरगना निरुद्ध

आर्म्स एक्ट और वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज : उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, घटना के उपयोग में ली गई कार को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ करके पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर वन्यजीव के शिकार के मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. शिकार करने के बाद नीलगाय को कहां पर लेकर जाया जा रहा था और पहले कितने वन्यजीवों का शिकार कर चुके हैं. जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी राजेश कुमार मीणा के मुताबिक थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश और मनोज को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी. वन्यजीव के शिकार और तस्करी की सूचना पर जगह जगह पर नाकाबंदी करवाई गई. आरोपी नीलगाय की हत्या करके कर की डिक्की में डालकर पुलिस से बचते हुए जयसिंहपुरा खोर होते हुए ले जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया.

जयपुर. जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने नीलगाय का शिकार करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से नीलगाय का शव बरामद किया गया है. नीलगाय का शव कार की डिग्गी से बरामद हुआ है. साथ ही एक 12 बोर बंदूक और दो खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी अब्दुल लतीफ, सुफियान सैयद, इमरान अली और मुज्जमिल अहमद को गिरफ्तार किया है. घटना के दौरान उपयोग में ली गई कार को भी जब्त किया गया है.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि सोमवार को रात 2 बजे कुछ युवक नीलगाय की हत्या करके उसका शव कार की डिग्गी में डालकर ले जा रहे थे. सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई. नाकाबंदी पर भी आरोपियों ने कार नहीं रोकी. पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ा.उसमें चार युवक सवार थे, जिनके पास हथियार और नीलगाय का शव बरामद हुआ. एक 12 बोर बंदूक और दो खाली कारतूस बरामद किए गए. कार की डिग्गी से नीलगाय का शव बरामद हुआ. पुलिस ने कार सवार चारों युवकों को नीलगाय का शिकार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: जयपुर: नीलगाय का शिकार करने के मामले में नाबालिग मुख्य सरगना निरुद्ध

आर्म्स एक्ट और वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज : उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, घटना के उपयोग में ली गई कार को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ करके पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर वन्यजीव के शिकार के मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. शिकार करने के बाद नीलगाय को कहां पर लेकर जाया जा रहा था और पहले कितने वन्यजीवों का शिकार कर चुके हैं. जयसिंहपुरा खोर थाना अधिकारी राजेश कुमार मीणा के मुताबिक थाने के कांस्टेबल ओमप्रकाश और मनोज को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी. वन्यजीव के शिकार और तस्करी की सूचना पर जगह जगह पर नाकाबंदी करवाई गई. आरोपी नीलगाय की हत्या करके कर की डिक्की में डालकर पुलिस से बचते हुए जयसिंहपुरा खोर होते हुए ले जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.