हजारीबाग: झारखंड में आज चुनावी बिगुल बजने वाला है. चुनाव की घोषणा से पहले झारखंड सरकार ने हजारीबाग के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए खजाना खोल दिया है. दो दिनों के अंदर दो महत्वपूर्ण शिलान्यास किया गया, जिसके तहत 34 करोड़ रुपये की लागत से डिग्री कॉलेज का निर्माण होगा. लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से ग्रिड सब स्टेशन का भी निर्माण होगा.
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए रविवार और सोमवार का दिन बेहद खास रहा. रविवार को विधायक अंबा प्रसाद ने प्रखंड के हरली गांव स्थित बुध बाजार निकट प्लस टू उच्च विद्यालय के पास डीएमएफटी फंड से लगभग 34 करोड़ की लागत से सरकारी डिग्री कॉलेज भवन निर्माण का शिलान्यास किया.
बड़कागांव के लिए 220/33 केबी ग्रिड सब स्टेशन का सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची से ऑनलाइन शिलान्यास और विधायक अंबा प्रसाद ने ऑन द स्पॉट उपस्थित रहकर भूमि पूजन किया. पावर ग्रिड का निर्माण झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के द्वारा 35.44 करोड़ की लागत से पकरी बरवाडीह गांव स्थित एनटीपीसी के सब स्टेशन में होगा.
इस मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है. चुनाव के बाद से ही पावर ग्रिड बिजली सब स्टेशन को लेकर काम चल रहा था. सभी बाधाओं को पार करते हुए हेमंत सोरेन के नेतृत्व में शिलान्यास के साथ निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है. पावर बिजली सब स्टेशन के निर्माण से उपभोक्ताओं को लगातार बिजली आपूर्ति मिलेगी.
ये भी पढ़ें: हेमंत कैबिनेट की बैठक में 29 प्रस्तावों पर लगी मुहर, मंईयां योजना के तहत अब हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये
ये भी पढ़ें: गोगो दीदी योजना को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा- सरकार बनी तो हर 11 तारीख को अकाउंट में आएंगे 2100 रुपए