भिलाई: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का स्थापना दिवस हर साल 10 मार्च को मनाया जाता है. इस बार मुख्य आयोजन 12 मार्च के दिन किया जाएगा. अबतक गाजियाबाद में सीआईएसएफ का स्थापना दिवस मनाया जाता रहा है. पहला मौका होगा जब सीआईएसएफ के स्थापना दिवस का मुख्य आयोजन भिलाई में किया जाएगा. भिलाई शहर को मिली इस मेजबानी से लोग काफी खुश हैं. आयोजन मुख्य रुप से भिलाई के उतई ट्रेनिंग सेंटर में होगा. आयोजन को लेकर अफसरों ने अपनी तैयारियों शुरु कर दी हैं.
12 मार्च को उतई ट्रेनिंग सेंटर में CISF का स्थापना दिवस मनाया जाएगा: CISF का स्थापना दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने भिलाई आएंगे. अधिकारियों का कहना है कि देश के अलग अलग सेंटरों पर स्थापना दिवस का कार्यक्रम पूर्व में होता रहा है. पहला मौका है जब भिलाई का चयन किया गया है. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आईजी मुख्यालय की नई बिल्डिंग की भी आधारशिला रखेंगे.
मार्च पास्ट, नक्सल डेमो और डॉग सलामी दी जाएगी: कार्यक्रम को लेकर सीआईएसएफ की ओर से कहा गया है कि आयोजन के जरिए हम अपनी कार्यशैली और ताकत का प्रदर्शन भी करेंगे. कार्यक्रम का आगाज मार्च पास्ट से होगा. बाद में प्रशिक्षित डॉग्स के जरिए गेस्ट को सलामी दी जाएगी. नक्सल डेमो भी गृह राज्य मंत्री के सामने पेश किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर अमली जामा पहनाया जा रहा है.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पास जिम्मेदारी: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ एक अर्धसैनिक बल है. बल का काम सरकारी कारखानों, उपक्रमों और एयरपोर्ट पर अपनी सुरक्षा देना है. देश में जितने भी महत्वपूर्ण संस्थान हैं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी इनके पास ही है. बल का गठन साल 1969 में हुआ था. हर साल 10 मार्च को बल का स्थापना दिवस मनाया जाता है. CISF के जवान पोर्ट, ताज महल, मेट्रो की भी सुरक्षा में तैनात हैं.