ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, नियुक्ति पर भी उठाए सवाल - Arjun Munda - ARJUN MUNDA

Arjun Munda targeted CM Hemant Soren. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा हजारीबाग दौरे पर हैं. यहां उन्होंने भाजपा के वरीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके अलावा मीडिया से बात करते हुए उन्होंने झारखंड सरकार द्वारा दी जा रही नियुक्तियों पर सवाल खड़ा किया है.

Former Union Minister Arjun Munda Hazaribag visit
हजारीबाग में पूर्व केंद्रीय मंत्री का स्वागत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 13, 2024, 10:03 PM IST

हजारीबागः भाजपा नेता राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपने हजारीबाग में जमकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड की डेमोग्राफी खतरे में है. यहां की जनता सरकार से त्रस्त है. रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं. वहीं उन्होंने शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण पर कहा कि इस राज्य में सबसे अधिक रोजगार भाजपा की सरकार ने दिया है. पुराने सारे रिकॉर्ड देख सकते हैं. राज्य का विकास सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती.

हजारीबाग दौरे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चतरा और सिमरिया में भाजपा के विजय संकल्प महासभा में शामिल होने के बाद शनिवार को हजारीबाग पहुंचे. जहां भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि वह किसी भी प्लेटफार्म में चर्चा करने के लिए तैयार हैं कि सरकार ने कितना रोजगार दिया है. समय से पूर्व विधानसभा चुनाव होने की संभावना पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव से हेमंत सोरेन क्यों डरते हैं. एक मुख्यमंत्री को हटाकर खुद से फिर से मुख्यमंत्री बन जाना यह सत्ता का लोभ दिखता है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हजारीबाग में राज्य सरकार पर जमकर निशान साधा. उन्होंने राज्य सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सरकार रोजगार देने में भी विफल रही. यहां की जनता सरकार से त्रस्त है. राज्य में भ्रष्टाचार का आलम सर चढ़कर बोल रहा है. भ्रष्टाचार के आतंक में यह सरकार डूबी हुई है. आम जनता की आकांक्षा को सरकार पूरा नहीं कर पा रही है. आलम यह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का घर भी बालू की कमी के कारण तैयार नहीं हो पा रहा है. सपनों के राज्य आकांक्षा को भाजपा ने पूरा किया था. झारखंड की डेमोग्राफी खतरे में है.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने चुनावी सभा में विपक्षियों पर साधा निशाना, कहा- झामुमो और कांग्रेस ने सिर्फ अपनी तिजोरी भरी - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- संथाल में आदिवासियों की घटती संख्या से चिंतित भाजपाः अगर डेमोग्राफी बदल गयी तो वो लोग डेमोक्रेसी हाईजैक कर लेंगे- बाबूलाल मरांडी - Vijay Sankalp Sabha

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति, बैठक कर बुद्धिजीवियों की ली जाएगी राय - Jharkhand Congress

हजारीबागः भाजपा नेता राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपने हजारीबाग में जमकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड की डेमोग्राफी खतरे में है. यहां की जनता सरकार से त्रस्त है. रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं. वहीं उन्होंने शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण पर कहा कि इस राज्य में सबसे अधिक रोजगार भाजपा की सरकार ने दिया है. पुराने सारे रिकॉर्ड देख सकते हैं. राज्य का विकास सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती.

हजारीबाग दौरे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री (ETV Bharat)

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चतरा और सिमरिया में भाजपा के विजय संकल्प महासभा में शामिल होने के बाद शनिवार को हजारीबाग पहुंचे. जहां भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि वह किसी भी प्लेटफार्म में चर्चा करने के लिए तैयार हैं कि सरकार ने कितना रोजगार दिया है. समय से पूर्व विधानसभा चुनाव होने की संभावना पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव से हेमंत सोरेन क्यों डरते हैं. एक मुख्यमंत्री को हटाकर खुद से फिर से मुख्यमंत्री बन जाना यह सत्ता का लोभ दिखता है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हजारीबाग में राज्य सरकार पर जमकर निशान साधा. उन्होंने राज्य सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सरकार रोजगार देने में भी विफल रही. यहां की जनता सरकार से त्रस्त है. राज्य में भ्रष्टाचार का आलम सर चढ़कर बोल रहा है. भ्रष्टाचार के आतंक में यह सरकार डूबी हुई है. आम जनता की आकांक्षा को सरकार पूरा नहीं कर पा रही है. आलम यह है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का घर भी बालू की कमी के कारण तैयार नहीं हो पा रहा है. सपनों के राज्य आकांक्षा को भाजपा ने पूरा किया था. झारखंड की डेमोग्राफी खतरे में है.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने चुनावी सभा में विपक्षियों पर साधा निशाना, कहा- झामुमो और कांग्रेस ने सिर्फ अपनी तिजोरी भरी - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- संथाल में आदिवासियों की घटती संख्या से चिंतित भाजपाः अगर डेमोग्राफी बदल गयी तो वो लोग डेमोक्रेसी हाईजैक कर लेंगे- बाबूलाल मरांडी - Vijay Sankalp Sabha

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति, बैठक कर बुद्धिजीवियों की ली जाएगी राय - Jharkhand Congress

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.