पटना: राजधानी पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में आज 13 मार्च बुधवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय साहनी ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल साहनी आदि मौजूद रहे. बता दें कि विजय साहनी ने पिछले लोकसभा चुनाव में वैशाली लोकसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में राजद उम्मीदवार रघुवंश सिंह की हार हो गयी थी.
"नीतीश कुमार का अति पिछड़ा विरोधी चेहरा सामने आ गया है. जदयू में अति पिछड़ा समाज को कहीं जगह नहीं दी जाती है. विजय साहनी जो पिछले लोकसभा चुनाव जदयू से लड़े थे वो हमारी पार्टी के साथ आ गए हैं. राजद के नेता लालू प्रसाद और तेजस्वी की विचारधारा से प्रभावित हो, इन्होंने राजद पार्टी ज्वाइन किया है. विजय साहनी के आने से वैशाली क्षेत्र में हमारी पार्टी और मजबूत होगी."- अनिल साहनी, राजद नेता
लालू की विचारधारा से प्रभावित: जनता दल यूनाइटेड से राजद में आए विजय साहनी ने आरोप लगाया कि जनता दल यूनाइटेड में अति पिछड़ा समाज के लोगों को मान सम्मान नहीं मिलता है. यही कारण है कि हम आज राष्ट्रीय जनता दल ज्वाइन कर रहे हैं. लालू यादव की विचारधारा से हम पहले भी प्रभावित रहे हैं और आगे भी उनकी विचारधारा पर चलना है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ही ऐसे नेता हैं जो लगातार निषाद समाज को लेकर काम करते रहे हैं. बिहार में भी जब वह सत्ता में थे तो उन्होंने निषाद समाज के लोगों को मंत्री बनाया था.
चुनाव लड़ने का निर्णय पार्टी लेगीः राजद में शामिल विजय साहन से जब यह सवाल किया गया कि क्या आप वैशाली लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी लेगी. विजय साहनी ने कहा कि पिछली बार लोकसभा चुनाव में हम जनता दल यूनाइटेड से लड़े थे और एक लाख से ज्यादा वोट मिला था. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़े या नहीं यह निर्णय हम नहीं कर सकते हैं. पार्टी के लोग जिस तरह से कहेंगे हम वह काम करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः जदयू में मिलन समारोह, समर्थकों के साथ सीपीआई नेता अभय शर्मा पार्टी में शामिल
इसे भी पढ़ेंः 'लालू यादव अड़ियल, अजीत शर्मा को छोड़ कांग्रेस के अन्य विधायक JDU में होंगे शामिल'- गोपाल मंडल