पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव सतनाम सिंह सत्ता के खिलाफ उप निरीक्षक की तहरीर पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए शस्त्र लाइसेंस हासिल करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
जरौला थाने में मुकदमा दर्ज करने वाले मोहम्मद आरिफ ने बताया कि शहर की एकता नगर कॉलोनी के रहने वाले सतनाम सिंह उर्फ सत्ता के पास एक बंदूक और एक 32 बोर की रिवाल्वर मौजूद है. सतनाम सिंह के खिलाफ सदर कोतवाली थाना सुनगढ़ी कोतवाली बीसलपुर, थाना बरखेड़ा थाना गजरौला में धोखाधड़ी और अन्य आपराधिक मामलों के 10 अभियोग पंजीकृत हैं.
आरोप है कि सतनाम सिंह ने यह दोनों लाइसेंस अपना पता पूर्व में शाहजहांपुर और वर्तमान में पीलीभीत जिले के अंतर्गत आने वाले प्रसादपुर गांव का दिखा कर हासिल किए थे. पुलिस ने बताया कि वर्ष 2018 में समाजवादी पार्टी के नेता सतनाम सिंह ने यह दोनों शस्त्र लाइसेंस एकता नगर कॉलोनी का पता दिखाते हुए पीलीभीत स्थानांतरित कर लिए.
एक शिकायत के आधार पर जब मामले की जांच की गई, तो पता लगा सतनाम सिंह कभी प्रसादपुर गांव में रहते ही नहीं थे. इस संबंध में प्रसाद पुर गांव के प्रधान और आसपास रहने वाले लोगों ने जानकारी दी है. ऐसे में उप निरीक्षक ने शस्त्र लाइसेंस को फर्जी पता दिखाकर हासिल करने का आरोप लगाते हुए सपा नेता पर धोखाधड़ी फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग करने जैसी तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया.
मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच की गई थी. जांच में आरोप सिद्ध होने के बाद सतनाम सिंह पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.