ETV Bharat / state

शराब पीने से रोकने पर पूर्व सैनिक से मारपीट, हालत गंभीर, 3 शराबी गिरफ्तार - FORMER SOLDIER BEATEN UP IN PAURI

पौड़ी के कल्जीखाल में शराब पीने से रोकने पर पूर्व सैनिक से मारपीट का मामला सामने आया है. राजस्व विभाग ने मुकदमा दर्ज किया.

Pauri
शराब पीने से रोकने पर पूर्व सैनिक से मारपीट (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 21, 2024, 4:27 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 5:30 PM IST

पौड़ीः कल्जीखाल ब्लॉक के चिंडालू गांव के रहने वाले पूर्व सैनिक को कुछ युवकों ने मार-मारकर अधमरा कर दिया. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए पौड़ी जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक ने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे युवकों को रोका था.

मामले के मुताबिक, बुधवार शाम को पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के चिंडालू गांव क्षेत्र में सतपुली व उसके आस-पास के कुछ युवक सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे थे. तभी चिंडालू गांव के निवासी पूर्व सैनिक 40 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र नैन सिंह ने युवकों को शराब पीने से रोका और जाने के लिए कहा. इस पर युवकों का पारा चढ़ गया और शराब के नशे में चूर 7 युवकों ने पूर्व सैनिक पर हमला कर दिया.

शराब पीने से रोकने पर पूर्व सैनिक से मारपीट (VIDEO- ETV Bharat)

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, नशे में धुत युवकों ने पूर्व सैनिक पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. पूर्व सैनिक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. हमले के बाद हमलावर युवक फरार हो गए. जबकि गांव वालों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. घायल का उपचार देहरादून के कैलाश अस्पताल में चल रहा है.

वहीं घायल के परिजनों ने राजस्व विभाग को लिखित में तहरीर दी. जिसमें नायब तहसीलदार पौड़ी संजय नेगी द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए राजस्व विभाग ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया. जबकि अन्य 4 की तलाश जारी है.

ग्रामीण रोशनी बिष्ट का कहना है कि पहले भी कई बार बाहरी लोगों द्वारा उनके गांव के पास शराब का सेवन किया जाना देखा गया है. इससे लगातार क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है. पहले भी ऐसे लोगों को यहां से भगाया गया है. उन्होंने राजस्व विभाग से मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ेंः पुश्तैनी जमीनी विवाद को लेकर सड़क पर खुलेआम की फायरिंग, पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा

पौड़ीः कल्जीखाल ब्लॉक के चिंडालू गांव के रहने वाले पूर्व सैनिक को कुछ युवकों ने मार-मारकर अधमरा कर दिया. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए पौड़ी जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक ने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे युवकों को रोका था.

मामले के मुताबिक, बुधवार शाम को पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के चिंडालू गांव क्षेत्र में सतपुली व उसके आस-पास के कुछ युवक सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे थे. तभी चिंडालू गांव के निवासी पूर्व सैनिक 40 वर्षीय विक्रम सिंह पुत्र नैन सिंह ने युवकों को शराब पीने से रोका और जाने के लिए कहा. इस पर युवकों का पारा चढ़ गया और शराब के नशे में चूर 7 युवकों ने पूर्व सैनिक पर हमला कर दिया.

शराब पीने से रोकने पर पूर्व सैनिक से मारपीट (VIDEO- ETV Bharat)

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, नशे में धुत युवकों ने पूर्व सैनिक पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. पूर्व सैनिक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. हमले के बाद हमलावर युवक फरार हो गए. जबकि गांव वालों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. घायल का उपचार देहरादून के कैलाश अस्पताल में चल रहा है.

वहीं घायल के परिजनों ने राजस्व विभाग को लिखित में तहरीर दी. जिसमें नायब तहसीलदार पौड़ी संजय नेगी द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए राजस्व विभाग ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया. जबकि अन्य 4 की तलाश जारी है.

ग्रामीण रोशनी बिष्ट का कहना है कि पहले भी कई बार बाहरी लोगों द्वारा उनके गांव के पास शराब का सेवन किया जाना देखा गया है. इससे लगातार क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है. पहले भी ऐसे लोगों को यहां से भगाया गया है. उन्होंने राजस्व विभाग से मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ेंः पुश्तैनी जमीनी विवाद को लेकर सड़क पर खुलेआम की फायरिंग, पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा

Last Updated : Nov 21, 2024, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.