ETV Bharat / state

झालावाड़ में भावुक हुईं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बड़े भाई माधवराव सिंधिया को किया याद, कही ये बात - Vasundhara remembered Madhavrao

Vasundhara Raje emotional in Jhalawar, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचीं. यहां अमृत भारत स्टेशन योजना कार्यक्रम में शामिल हुईं राजे ने सभा को संबोधित करते हुए अपने बड़े भाई माधवराव सिंधिया को याद किया.

Vasundhara Raje emotional in Jhalawar
Vasundhara Raje emotional in Jhalawar
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 7:04 PM IST

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

झालावाड़. राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचीं. इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत योजना के अंतर्गत शामिल 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास व 1500 रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह, भाजपा के लोकसभा प्रभारी छगन माहूर, विधायक कालूराम मेघवाल, गोविंद रानीपुरिया सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे. दरअसल, अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल झालावाड़ सिटी रेलवे स्टेशन पर भी इस लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के वर्चुअली समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना गया.

बड़े भाई को याद कर भावुक हुईं राजे : कार्यक्रम के दौरान राजे ने झालावाड़ जिले में उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न विकास कार्यों को गिनाते हुए झालावाड़ के बदलाव की तस्वीर पेश की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के संपूर्ण विकास सहित रेलवे में किए जा रहे विभिन्न नवाचारों की जमकर तारीफ की. राजे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. आगे उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की. साथ ही अपने बड़े भाई माधवराव सिंधिया को याद करके भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि जब वो झालावाड़ में रेल लाइन का सपना देखी तो विपक्षी पार्टी में होने के बाद भी उनके भाई ने रेलवे बजट से राशि देकर यहां रेलवे लाइन के उनके सपने को साकार करने में मदद की थी. खैर, आज वो जहां कहीं भी हो, वो मुझे देख रहे होंगे.

इसे भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की राजस्थान को सौगात, 21 रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्यों सहित 112 फ्लाईओवर व अंडरपास किया उद्घाटन व शिलान्यास

राजे ने की चिकित्सकों की तारीफ : इस मौके पर उन्होंने झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में कार्यरत चिकित्सकों की उस टीम की भी तारीफ की, जिन्होंने झालावाड़ जिला अस्पताल में ऑर्गन रिट्रीवल प्रक्रिया को पूरा किया. साथ ही अंगदान करने वाले मृतक के परिवार के जज्बे को भी सलाम किया.

सांसद दुष्यंत सिंह ने जताया पीएम का आभार : वहीं, सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने झालावाड़-उज्जैन रेल मार्ग की उनकी मांग को पूरा किया है, जिसकी डीपीआर के लिए भी राशि स्वीकृत कर दी गई है. ऐसे में आने वाले समय में झालावाड़ जिला एक बड़ा हब बनकर उभरेगा. समारोह के बाद वसुंधरा राजे वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण पाटीदार के स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछने उनके निवास भी पहुंचीं.

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

झालावाड़. राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचीं. इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत योजना के अंतर्गत शामिल 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास व 1500 रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह, भाजपा के लोकसभा प्रभारी छगन माहूर, विधायक कालूराम मेघवाल, गोविंद रानीपुरिया सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे. दरअसल, अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल झालावाड़ सिटी रेलवे स्टेशन पर भी इस लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के वर्चुअली समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना गया.

बड़े भाई को याद कर भावुक हुईं राजे : कार्यक्रम के दौरान राजे ने झालावाड़ जिले में उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न विकास कार्यों को गिनाते हुए झालावाड़ के बदलाव की तस्वीर पेश की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के संपूर्ण विकास सहित रेलवे में किए जा रहे विभिन्न नवाचारों की जमकर तारीफ की. राजे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. आगे उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की. साथ ही अपने बड़े भाई माधवराव सिंधिया को याद करके भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि जब वो झालावाड़ में रेल लाइन का सपना देखी तो विपक्षी पार्टी में होने के बाद भी उनके भाई ने रेलवे बजट से राशि देकर यहां रेलवे लाइन के उनके सपने को साकार करने में मदद की थी. खैर, आज वो जहां कहीं भी हो, वो मुझे देख रहे होंगे.

इसे भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की राजस्थान को सौगात, 21 रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्यों सहित 112 फ्लाईओवर व अंडरपास किया उद्घाटन व शिलान्यास

राजे ने की चिकित्सकों की तारीफ : इस मौके पर उन्होंने झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में कार्यरत चिकित्सकों की उस टीम की भी तारीफ की, जिन्होंने झालावाड़ जिला अस्पताल में ऑर्गन रिट्रीवल प्रक्रिया को पूरा किया. साथ ही अंगदान करने वाले मृतक के परिवार के जज्बे को भी सलाम किया.

सांसद दुष्यंत सिंह ने जताया पीएम का आभार : वहीं, सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने झालावाड़-उज्जैन रेल मार्ग की उनकी मांग को पूरा किया है, जिसकी डीपीआर के लिए भी राशि स्वीकृत कर दी गई है. ऐसे में आने वाले समय में झालावाड़ जिला एक बड़ा हब बनकर उभरेगा. समारोह के बाद वसुंधरा राजे वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण पाटीदार के स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूछने उनके निवास भी पहुंचीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.