ETV Bharat / state

जानिए किस आदिवासी नेता ने हेमंत सोरेन को लालू से बड़ा घोटालेबाज कहा, चुनाव को लेकर कह दी कौन सी बात - Former MLA Surya Singh Besra - FORMER MLA SURYA SINGH BESRA

Election in jharkhand. झारखंड की जनता अब ना बीजेपी को चुनेगी और ना ही जेएमएम गठबंधन को चुनेगी. दोनों के शासन को लोग देख चुके हैं. झारखंड के लिए ना बीजेपी ने कुछ किया और ना ही जेएमएम ने. हेमंत सोरेन ने तो घोटालों में बिहार के नेता को भी पीछे छोड़ दिया, ये सारी बातें कही पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने.

FORMER MLA SURYA SINGH BESRA
सीएम हेमंत सोरेन और लालू यादव (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 6, 2024, 1:29 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 1:36 PM IST

धनबादः पूर्व विधायक सूर्य सिंह बसेरा ने कहा है कि झारखंड में अब ना कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन और ना ही बीजेपी गठबंधन चलेगा. इस विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे की झारखंड में सरकार बनेगी. 10 पार्टियों के समर्थन से बना यह गठबंधन सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. वहीं उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को बड़ा घोटालेबाज कहा है.

मीडिया से बात करते सूर्य सिंह बेसरा (ईटीवी भारत)

पूर्व विधायक सह झारखंड नव निर्माण महासभा के संयोजक सूर्य सिंह बसेरा धनबाद पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन मुख्यमंत्री रहे, अब उनके बेटे हेमंत सोरेन झारखंड में मुख्यमंत्री हैं, लेकिन इन पिता पुत्र ने भी कोई काम झारखंड के लिए नहीं किया. बिहार से बड़ा चारा घोटाला यहां किया है. जमीन, माइनिंग, आलमगीर आलम घोटाला हेमंत सोरेन ने किया है. जमीन घोटाला मामले में अभी जमानत पर बाहर हैं.

बता दें कि झारखंड में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सत्ताधारी जेएमएम-कांग्रेस और राजद चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. एनडीए भी सत्ताधारी पार्टी की खामियों को गिनाते हुए पूरी मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी कर रहा है. वहीं विधानसभा चुनाव को जीतने को लेकर छोटे-छोटे दल को मिलाकर तीसरा मोर्चा बनाया जा रहा है.
धनबाद में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि इस बार झारखंड में झामुमो गठबंधन या बीजेपी गठबंधन अब नहीं चलेगा. राज्य में तीसरा गठबंधन झारखंड नव निर्माण महासभा का उदय हो चुका है. 10 पार्टी ने मिलकर तीसरा मोर्चा बनाया है, जो सभी 81 विधानसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को रांची में झारखंड नव निर्माण महासभा का गठन हुआ. जिसमें दस राजनीतिक दलों ने अपनी सहमति दी है. 24 वर्षों में झारखंड की जनता 13 मुख्यमंत्री देख चुकी है. इस राज्य में बीजेपी 17 साल शासन में रही, लेकिन ना ही नियोजन नीति और न ही स्थानीय नीति ही ला पाई.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड बीजेपी की चुनावी रणनीति, बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी चेंज के मुद्दे को अपने मैनिफेस्टो में करेगी शामिल? - BJP manifesto

हेमंत सरकार की वो पांच योजनाएं जिनके बल पर चुनावी नैया पार लगने की उम्मीद, क्या साबित होगी गेम चेंजर - Hemant Soren ambitious scheme

विधायक सरयू राय जदयू में शामिल, झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर - Saryu Rai joins JDU

धनबादः पूर्व विधायक सूर्य सिंह बसेरा ने कहा है कि झारखंड में अब ना कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन और ना ही बीजेपी गठबंधन चलेगा. इस विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे की झारखंड में सरकार बनेगी. 10 पार्टियों के समर्थन से बना यह गठबंधन सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. वहीं उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को बड़ा घोटालेबाज कहा है.

मीडिया से बात करते सूर्य सिंह बेसरा (ईटीवी भारत)

पूर्व विधायक सह झारखंड नव निर्माण महासभा के संयोजक सूर्य सिंह बसेरा धनबाद पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन मुख्यमंत्री रहे, अब उनके बेटे हेमंत सोरेन झारखंड में मुख्यमंत्री हैं, लेकिन इन पिता पुत्र ने भी कोई काम झारखंड के लिए नहीं किया. बिहार से बड़ा चारा घोटाला यहां किया है. जमीन, माइनिंग, आलमगीर आलम घोटाला हेमंत सोरेन ने किया है. जमीन घोटाला मामले में अभी जमानत पर बाहर हैं.

बता दें कि झारखंड में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सत्ताधारी जेएमएम-कांग्रेस और राजद चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. एनडीए भी सत्ताधारी पार्टी की खामियों को गिनाते हुए पूरी मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी कर रहा है. वहीं विधानसभा चुनाव को जीतने को लेकर छोटे-छोटे दल को मिलाकर तीसरा मोर्चा बनाया जा रहा है.
धनबाद में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि इस बार झारखंड में झामुमो गठबंधन या बीजेपी गठबंधन अब नहीं चलेगा. राज्य में तीसरा गठबंधन झारखंड नव निर्माण महासभा का उदय हो चुका है. 10 पार्टी ने मिलकर तीसरा मोर्चा बनाया है, जो सभी 81 विधानसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को रांची में झारखंड नव निर्माण महासभा का गठन हुआ. जिसमें दस राजनीतिक दलों ने अपनी सहमति दी है. 24 वर्षों में झारखंड की जनता 13 मुख्यमंत्री देख चुकी है. इस राज्य में बीजेपी 17 साल शासन में रही, लेकिन ना ही नियोजन नीति और न ही स्थानीय नीति ही ला पाई.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड बीजेपी की चुनावी रणनीति, बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी चेंज के मुद्दे को अपने मैनिफेस्टो में करेगी शामिल? - BJP manifesto

हेमंत सरकार की वो पांच योजनाएं जिनके बल पर चुनावी नैया पार लगने की उम्मीद, क्या साबित होगी गेम चेंजर - Hemant Soren ambitious scheme

विधायक सरयू राय जदयू में शामिल, झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर - Saryu Rai joins JDU

Last Updated : Aug 6, 2024, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.