सीतापुर : एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने 16 साल पुराने एक मुकदमे में समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व विधायक एवं नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन राधेश्याम जायसवाल को दोषी करार दिया है.
राधेश्याम जायसवाल सीतापुर के राजनीतिज्ञों में एक जाना पहचाना नाम है. वह सीतापुर की बड़ी हस्तियों में शुमार हैं. राधेश्याम जायसवाल तीन बार चेयरमैन व 4 बार विधायक रहकर सीतापुर की जनता के दिलों पर राज कर चुके हैं. इतना ही नहीं एक बार उनकी बहू भी नगर पालिका सीतापुर के अध्यक्ष पद पर रह चुकी हैं. वहीं, राधेश्याम जायसवाल की पत्नी दुलारी देवी ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं. राधेश्याम जायसवाल पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबियों में शामिल हैं.
बता दें कि नगर पालिका परिषद सीतापुर के तत्कालीन ईओ निहाल चंद ने वर्ष 2008 में तत्कालीन विधायक राधेश्याम जायसवाल समेत अन्य कई लोंगो के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 2018/2008 के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. इस केस का ट्रायल एमपी एमएलए में चल रहा था. इस मामले में सभी गवाहों और साक्ष्यों का गंभीर अध्ययन करने के उपरांत कोर्ट ने पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल को दोषी करार दिया है. सम्भवतः सजा पर निर्णय मंगलवार को लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : सीतापुर: सपा पूर्व विधायक की पेंशन पर रोक, राजनीतिक दबाव में कार्रवाई का आरोप
यह भी पढ़ें : सीतापुरः नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में पास हुए अहम मुद्दों के प्रस्ताव