ETV Bharat / state

दो लोगों की हत्या मामले में जेएमएम के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन और नक्सली जेठा कच्छप दोषी करार, 10 अप्रैल को सजा पर होगी सुनवाई - Paulus Surin found guilty - PAULUS SURIN FOUND GUILTY

झामुमो के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन को कोर्ट ने दोषी ठहराया है. वे दो लोगों की हत्या के मामले में ट्रायल फेस कर रहे थे. तमाम सबूतों को देखने के बाद कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया है. इस मामले में सजा का एलान 10 अप्रैल को किया जाएगा.

PAULUS SURIN FOUND GUILTY
PAULUS SURIN FOUND GUILTY
author img

By IANS

Published : Apr 6, 2024, 3:13 PM IST

रांची: झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा में दो लोगों की हत्या मामले में अपर न्यायायुक्त की कोर्ट ने जेएमएम के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन और नक्सली जेठा कच्छप को दोषी करार दिया है. इनकी सजा के बिंदु पर 10 अप्रैल को सुनवाई होगी.

मामले में ट्रायल फेस कर रहे चार अन्य लोगों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है. वारदात वर्ष 2013 की है. दो लोगों भूषण सिंह और राम गोविंद की हत्या नक्सली संगठन के लोगों ने पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में कर दी थी. इन दोनों को उनके घर के पास चबूतरे पर खड़ा करके गोली मारी गई थी.

इस केस में पौलुस सुरीन, नक्सली जेठा कच्छप, कृष्णा महतो सहित छह लोगों के खिलाफ कर्रा थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी. कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 12 गवाह पेश किए गए. अदालत ने दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद शनिवार को मामले में फैसला सुनाया.

मामले के अभियुक्त पूर्व झामुमो विधायक पौलुस सुरीन अदालत में सशरीर उपस्थित रहे. जबकि, गोड्डा जेल में बंद नक्सली जेठा कच्छप वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित था.

पौलुस सुरीन झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर तोरपा विधानसभा सीट से वर्ष 2009 और 2014 में विधायक चुने गए थे. 2019 में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. जिसके बाद वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें:

JMM विधायक पौलुस सुरीन को पार्टी ने किया निष्काषित, 3 अन्य हुए पार्टी से बाहर

मथुरा के समधी टेकलाल ने 2004 में झामुमो को दिलायी थी गिरिडीह सीट, क्या इस बार होगा कमाल

रांची: झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा में दो लोगों की हत्या मामले में अपर न्यायायुक्त की कोर्ट ने जेएमएम के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन और नक्सली जेठा कच्छप को दोषी करार दिया है. इनकी सजा के बिंदु पर 10 अप्रैल को सुनवाई होगी.

मामले में ट्रायल फेस कर रहे चार अन्य लोगों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है. वारदात वर्ष 2013 की है. दो लोगों भूषण सिंह और राम गोविंद की हत्या नक्सली संगठन के लोगों ने पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में कर दी थी. इन दोनों को उनके घर के पास चबूतरे पर खड़ा करके गोली मारी गई थी.

इस केस में पौलुस सुरीन, नक्सली जेठा कच्छप, कृष्णा महतो सहित छह लोगों के खिलाफ कर्रा थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी. कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 12 गवाह पेश किए गए. अदालत ने दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद शनिवार को मामले में फैसला सुनाया.

मामले के अभियुक्त पूर्व झामुमो विधायक पौलुस सुरीन अदालत में सशरीर उपस्थित रहे. जबकि, गोड्डा जेल में बंद नक्सली जेठा कच्छप वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित था.

पौलुस सुरीन झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर तोरपा विधानसभा सीट से वर्ष 2009 और 2014 में विधायक चुने गए थे. 2019 में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. जिसके बाद वे निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें:

JMM विधायक पौलुस सुरीन को पार्टी ने किया निष्काषित, 3 अन्य हुए पार्टी से बाहर

मथुरा के समधी टेकलाल ने 2004 में झामुमो को दिलायी थी गिरिडीह सीट, क्या इस बार होगा कमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.