ETV Bharat / state

'नीतीश ने कुर्सी की मंशा में कर्पूरी के विचारों का गला घोंट दिया', CM पर भड़के पूर्व MLA - बिहार में एनडीए की सरकार

NDA Government In Bihar: सहरसा में बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य किशोर कुमार ने बिहार में सत्ता पलट के बाद नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. उन्होंने सीएम पर गांधी, लोहिया, जेपी और कर्पूरी के विचारों का गला घोंटने का आरोप लगाया. पढ़ें पूरी खबर.

नव निर्माण मंच के संस्थापक किशोर कुमार
नव निर्माण मंच के संस्थापक किशोर कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2024, 9:27 AM IST

नव निर्माण मंच के संस्थापक किशोर कुमार

सहरसा: बिहार में सत्ता पलट के बाद खूब बयानबाजी हो रही है. नव निर्माण मंच के संस्थापक और बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य किशोर कुमार ने बिहार के राजनीतिक हालात पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने गांधी, लोहिया, जेपी और कर्पूरी के विचारों का विसर्जन कर दिया है.

'राजा कोई भी हो, लेकिन रानी नीतीश': उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की एक ही मंशा होती है. राजा कोई भी हो रानी वह ही रहेंगे. हाल की घटना क्रम से यह साबित हो गया है कि भाजपा, राजद और जदयू के कथनी-करनी में कोई अंतर नहीं है. ऐसे में जनता को किस पर विश्वास करना है यह खुद उन्हें ही तय करना होगा.

नीतीश से ज्यादा राजद और भाजपा दोषी: उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बड़ा दोषी भाजपा और राजद है, जो सत्ता के लिए नीतीश कुमार को गले लगाने को तैयार बैठे हैं. यह बिहार का दुर्भाग्य है कि एक आदमी 9 बार सीएम बन रहा है, लेकिन बिहार की हालत बदत्तर है. नीतीश कुमार के लिए पलटीमार शब्द भी छोटा हो गया है. नीतीश गांधी, लोहिया और कर्पूरी के विचारों को सीएम आवास में मछली भात की तरह निगल गये हैं.

"जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश और राज्य में नए विकल्प की तलाश करने से ही राज्य का विकास संभव है. बिहार की हालत के लिए नीतीश कुमार से ज्यादा भाजपा और राजद के लोग दोषी हैं. दोनों दलों ने हर बार एक मौकापरस्त इंसान से सिर्फ सत्ता के लिए हाथ मिलाया और बाद में एक दूसरे पर जमकर छींटाकशी करते नजर आए."- किशोर कुमार, नव निर्माण मंच के संस्थापक

पीएम मोदी पर हमला: वहीं उन्होंने बीते दिनों नीतीश कुमार द्वारा सदन में महिलाओं पर बोले गए आपत्तिजनक बयान को लेकर पीेम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नीतीश कुमार के द्वारा सदन में दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि नीतीश कुमार को अपने बयान पर शर्म करनी चाहिए. नीतीश ने दुनिया में देश की बेजती कराई है. और अब देश की बेइज्जती कराने वाले के साथ सरकार बना रहे हैं, क्या उन्हें भी इस राजनीतिक कुकर्म के लिए शर्म आती है ?

अमित शाह ने नीतीश को वापस नहीं लाने की खाई थी कसम: उन्होंने अमित शाह के कसम को याद कराया. कहा कि अमित शाह ने छठी मैया की कसम खाकर झंझारपुर रैली में कहा था कि तेल और पानी कभी एक साथ नहीं हो सकता. अब क्या हुआ? अमित शाह ने तो छठि मईया का भी मजाक बनाया है, उन्होंने छठि मईया की कसम खाई थी कि अब एनडीए के दरवाजे बंद हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पढ़ें: जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार का किया ग्रैंड वेलकम, बोले- 'इंडी अलायंस पूरी तरह बिखर गया'

नव निर्माण मंच के संस्थापक किशोर कुमार

सहरसा: बिहार में सत्ता पलट के बाद खूब बयानबाजी हो रही है. नव निर्माण मंच के संस्थापक और बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य किशोर कुमार ने बिहार के राजनीतिक हालात पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने गांधी, लोहिया, जेपी और कर्पूरी के विचारों का विसर्जन कर दिया है.

'राजा कोई भी हो, लेकिन रानी नीतीश': उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की एक ही मंशा होती है. राजा कोई भी हो रानी वह ही रहेंगे. हाल की घटना क्रम से यह साबित हो गया है कि भाजपा, राजद और जदयू के कथनी-करनी में कोई अंतर नहीं है. ऐसे में जनता को किस पर विश्वास करना है यह खुद उन्हें ही तय करना होगा.

नीतीश से ज्यादा राजद और भाजपा दोषी: उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बड़ा दोषी भाजपा और राजद है, जो सत्ता के लिए नीतीश कुमार को गले लगाने को तैयार बैठे हैं. यह बिहार का दुर्भाग्य है कि एक आदमी 9 बार सीएम बन रहा है, लेकिन बिहार की हालत बदत्तर है. नीतीश कुमार के लिए पलटीमार शब्द भी छोटा हो गया है. नीतीश गांधी, लोहिया और कर्पूरी के विचारों को सीएम आवास में मछली भात की तरह निगल गये हैं.

"जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश और राज्य में नए विकल्प की तलाश करने से ही राज्य का विकास संभव है. बिहार की हालत के लिए नीतीश कुमार से ज्यादा भाजपा और राजद के लोग दोषी हैं. दोनों दलों ने हर बार एक मौकापरस्त इंसान से सिर्फ सत्ता के लिए हाथ मिलाया और बाद में एक दूसरे पर जमकर छींटाकशी करते नजर आए."- किशोर कुमार, नव निर्माण मंच के संस्थापक

पीएम मोदी पर हमला: वहीं उन्होंने बीते दिनों नीतीश कुमार द्वारा सदन में महिलाओं पर बोले गए आपत्तिजनक बयान को लेकर पीेम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नीतीश कुमार के द्वारा सदन में दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि नीतीश कुमार को अपने बयान पर शर्म करनी चाहिए. नीतीश ने दुनिया में देश की बेजती कराई है. और अब देश की बेइज्जती कराने वाले के साथ सरकार बना रहे हैं, क्या उन्हें भी इस राजनीतिक कुकर्म के लिए शर्म आती है ?

अमित शाह ने नीतीश को वापस नहीं लाने की खाई थी कसम: उन्होंने अमित शाह के कसम को याद कराया. कहा कि अमित शाह ने छठी मैया की कसम खाकर झंझारपुर रैली में कहा था कि तेल और पानी कभी एक साथ नहीं हो सकता. अब क्या हुआ? अमित शाह ने तो छठि मईया का भी मजाक बनाया है, उन्होंने छठि मईया की कसम खाई थी कि अब एनडीए के दरवाजे बंद हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पढ़ें: जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार का किया ग्रैंड वेलकम, बोले- 'इंडी अलायंस पूरी तरह बिखर गया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.