वैशाली : वैशाली में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को धत्ता बताते हुए बड़ी अपराधी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पूर्व विधायक के भाई की सरेआम हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी है. दो बाइक से आए 4 अपराधियों में से दो अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की बात सामने आई है. वैशाली जिले के लालगंज थाना अंदरगत बाईपास रोड की घटना है, जहां लालगंज शाहपुर कासिम के रहने वाले राजेंद्र शाह के पुत्र और पूर्व विधायक राजकुमार शाह के भाई मुकेश शाह की गोली मार कर हत्या कर दी गई.
दोस्तों के साथ चाय पी रहा था मृतक : वह अपने दोस्तों के साथ बैठकर चाय पी रहा था. करीब सात लोगों के साथ मुकेश शाह बैठे हुए थे. तब अपराधियों ने धावा बोला और सिर्फ मुकेश शाह को निशाना कर दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. दो बाइक पर चार अपराधी आए थे, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया और फिर मौका से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके में पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
"मुकेश शाह जी वह नरेश साहू पूर्व मुखिया है उनके यहां बैठे हुए थे उन्हीं के यहां पर जानकारी मिली की 7 गोली उनको सीने में पेट में मार दिया गया है. यहां पर लाया गया तो डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया. मुकेश शाह पूर्व विधायक राजकुमार शाह के भाई थे". - विकास कुमार, मृतक के परिजन
अपराधियों ने मारी सात गोली : स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में मुकेश शाह को निजी नर्सिंग होम हाजीपुर लाया गया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद फिर सदर अस्पताल लाया गया. जहां सरकारी डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस विषय में मृतक के परिजन विकास कुमार ने बताया कि मुकेश शाह जी वह नरेश साहू पूर्व मुखिया है. उनके यहां बैठे हुए थे. उन्हीं के यहां पर जानकारी मिली की 7 गोली उनको सीने में पेट में मार दिया गया है.
"आज शाम में लालगंज थाना अंतर्गत पूर्व विधायक है उनके भाई मुकेश शाह की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. हम लोग अनुसंधान कर रहे हैं घटना का अवलोकन कर रहे हैं जल्द से जल्द जो भी अपराधी को चिन्हित किया जाएगा और गिरफ्तारी सुनिश्चित कर लेंगे. मौके से खोखा बरामद किया गया जो थाना द्वारा जप्त किया गया है. अनुसंधान में बहुत सी बातें आ सकती हैं पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा कितनी गोलियां चली है. यह मल्टीप्ल फायर वहां पर हुआ है सूचना दिया गया है उसमें चार लोगों की बात सामने आ रही है." -ओम प्रकाश, सदर एसडीपीओ, हाजीपुर
ये भी पढ़ें : Wacth Video: कब्र में पैर और बंदूक पर ताव! सनकी वृद्ध ने जमीन विवाद में ले ली युवक की जान