ETV Bharat / state

योगेंद्र साव के बाद अंबा प्रसाद भी पहुंचीं ईडी ऑफिस, कई ठिकानों पर जांच एजेंसी ने की थी छापेमारी - Yogendra Saw reached ED office

Yogendra Saw reached ED office. रांची में ईडी के जोनल ऑफिस में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से पूछताछ हो रही है, इस बीच उनकी बेटी और बड़कागंव से विधायक अंबा प्रसाद भी ईडी तफ्तपर पहुंची. ईडी ने समन जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. इससे पहले ईडी ने योगेंद्र साव के कई ठिकानों पर रेड की थी.

Yogendra Saw reached ED office
Yogendra Saw reached ED office
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 3, 2024, 12:15 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 4:43 PM IST

योगेंद्र साव पहुंचे ईडी ऑफिस

रांची: ईडी के समन पर पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव के बाद अंबा प्रसाद भी एजेंसी के दफ्तर पहुंचीं, कुछ देर बाद अंबा वहां से निकल गईं. योगेंद्र साव से कई मामलों पर पूछताछ की जा रही है. ईडी की ओर से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता और पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव को समन जारी किया गया था. उन्हें ईडी के जोनल ऑफिस में बुलाया गया था.

'एजेंसी पर है पूरा भरोसा'

ईडी जोनल कार्यालय के बाहर पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव ने कहा कि उन्हें एजेंसी ने समन जारी किया था, जिसके बाद वह समन का सम्मान करने के लिए एजेंसी कार्यालय पहुंचे हैं. पूर्व मंत्री ने बताया कि मैं बीमार था, इसलिए लगातार दिल्ली में था. उन्हें नहीं पता कि किसकी शिकायत पर उनके आवास व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गयी और क्यों. पूर्व मंत्री के मुताबिक, ईडी एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है और उन्हें भरोसा है कि अगर उनके सभी मामलों की जांच सही तरीके से की गई तो वह सभी में बरी हो जाएंगे.

क्या है मामला

गौरतलब है कि 13 मार्च 2024 को ईडी ने कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेन्द्र साव के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. ईडी सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान अंबा प्रसाद के यहां से सैकड़ों जमीन के डीड मिले हैं.

अंबा के सहयोगियों के परिसरों से नकली बैंक स्टांप भी बरामद की गई हैं. ईडी की यह छापेमारी जमीन लूट, रंगदारी और अवैध बालू कारोबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई थी. इन मामलों में योगेन्द्र साव से पूछताछ की जा रही है.

एक साल से तैयारी, अब हुई कार्रवाई

ईडी ने साल 2023 में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी मांगी थी. अप्रैल 2023 में हजारीबाग पुलिस ने अंबा प्रसाद के खिलाफ केरेडारी, बड़कागांव और कटकमदाग थाने में दर्ज मामलों की जानकारी दी थी.

केरेडारी में कांड संख्या 37/18 में अंबा प्रसाद को आरोपी बनाया गया था. बड़कागांव थाना कांड संख्या 113/21 में अंबा प्रसाद समेत 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. वहीं कटकमदाग थाना कांड 96/21, 217/21 में भी अंबा प्रसाद को आरोपित किया गया था.

वहीं योगेन्द्र साव ने साल 2023 में खासमहज की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था. विवाद के बाद तत्कालीन सीओ शशिभूषण सिंह ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करायी थी. खासमहल जमीन पर कब्जे से जुड़ा मामला भी ईडी के ईसीआईआर का हिस्सा है.

कहां-कहां पड़े ईडी के छापे?

  1. अंबा प्रसाद, विधायक आवास रांची, एफ- 44
  2. योगेंद्र साव - कलावती हॉस्पीटल के समीप, हुरहुरी रोड, हजारीबाग, हैविकॉन्स प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अष्ठभुज माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मां अष्ठभुज सिरेमिक, वी कनेक्ट इंडिया, मां कामाख्या कांक्रिट्स, लक्ष्मण सिरेमिक एंड मिनरल्स, मेसर्स अंकित राज, मेसर्स योगेंद्र प्रसाद, मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज, मिलियन ड्रीम फाउंडेशन
  3. मुकेश साव- 349, मुद्रिका भवन, हजारीबाग
  4. राजेश साव की कंपनी जय मां अष्ठभुज कंस्ट्रक्शन भी राजेश के पते पर निबंधित
  5. पंकज नाथ, फ्लैट नंबर 9, साईं रेसीडेंसी, बड़गाईं, रांची
  6. संजय कुमार, गोसाई बलिया, बड़कागांव
  7. अजीत कुमार गुप्ता उर्फ इंदर, केबी रोड, सदर, हजारीबाग
  8. कुशाग्र रूद्रा, दिनकर नगर, फॉरेस्ट कॉलोनी, हजारीबाग
  9. विंदेश्वर कुमार दांगी, जीडीएम चौक, बड़कागांव
  10. मनोज कुमार अग्रवाल, मुनका बगीचा, हजारीबाग
  11. उदय साव, मेयातू गेट, सुल्ताना, हजारीबाग
  12. शशि भूषण सिंह, हवाई नगर रांची, रोड नंबर 5
  13. योगेंद्र साव का मुंबई बांद्रा आवास
  14. राजू साव , केरेडारी, हजारीबाग
  15. योगेंद्र साव , परवता आवास
  16. पंकज साव, ओनकी बाडा, हजारीबाग
  17. धीरेंद्र साव, हुरहुरी रोड, हजारीबाग

यह भी पढ़ें: अंबा प्रसाद उनके पिता योगेंद्र साव सहित 6 लोगों को ईडी का समन, हेमंत के प्रेस सलाहकार रहे पिंटू को भी बुलाया

यह भी पढ़ें: झारखंड में फिर कसेगा ईडी का शिकंजा, प्रीति, पिंटू, प्रमोद से लेकर विधायक अंबा तक से होगी पूछताछ

यह भी पढ़ें: ईडी ने छापेमारी में 35 लाख मिलने का किया जिक्र, अंबा प्रसाद ने कहा- नहीं मिला कैश, हजारीबाग से चुनाव लड़ने पर कही ये बात

योगेंद्र साव पहुंचे ईडी ऑफिस

रांची: ईडी के समन पर पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव के बाद अंबा प्रसाद भी एजेंसी के दफ्तर पहुंचीं, कुछ देर बाद अंबा वहां से निकल गईं. योगेंद्र साव से कई मामलों पर पूछताछ की जा रही है. ईडी की ओर से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता और पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव को समन जारी किया गया था. उन्हें ईडी के जोनल ऑफिस में बुलाया गया था.

'एजेंसी पर है पूरा भरोसा'

ईडी जोनल कार्यालय के बाहर पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव ने कहा कि उन्हें एजेंसी ने समन जारी किया था, जिसके बाद वह समन का सम्मान करने के लिए एजेंसी कार्यालय पहुंचे हैं. पूर्व मंत्री ने बताया कि मैं बीमार था, इसलिए लगातार दिल्ली में था. उन्हें नहीं पता कि किसकी शिकायत पर उनके आवास व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गयी और क्यों. पूर्व मंत्री के मुताबिक, ईडी एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है और उन्हें भरोसा है कि अगर उनके सभी मामलों की जांच सही तरीके से की गई तो वह सभी में बरी हो जाएंगे.

क्या है मामला

गौरतलब है कि 13 मार्च 2024 को ईडी ने कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेन्द्र साव के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. ईडी सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान अंबा प्रसाद के यहां से सैकड़ों जमीन के डीड मिले हैं.

अंबा के सहयोगियों के परिसरों से नकली बैंक स्टांप भी बरामद की गई हैं. ईडी की यह छापेमारी जमीन लूट, रंगदारी और अवैध बालू कारोबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई थी. इन मामलों में योगेन्द्र साव से पूछताछ की जा रही है.

एक साल से तैयारी, अब हुई कार्रवाई

ईडी ने साल 2023 में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी मांगी थी. अप्रैल 2023 में हजारीबाग पुलिस ने अंबा प्रसाद के खिलाफ केरेडारी, बड़कागांव और कटकमदाग थाने में दर्ज मामलों की जानकारी दी थी.

केरेडारी में कांड संख्या 37/18 में अंबा प्रसाद को आरोपी बनाया गया था. बड़कागांव थाना कांड संख्या 113/21 में अंबा प्रसाद समेत 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. वहीं कटकमदाग थाना कांड 96/21, 217/21 में भी अंबा प्रसाद को आरोपित किया गया था.

वहीं योगेन्द्र साव ने साल 2023 में खासमहज की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था. विवाद के बाद तत्कालीन सीओ शशिभूषण सिंह ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करायी थी. खासमहल जमीन पर कब्जे से जुड़ा मामला भी ईडी के ईसीआईआर का हिस्सा है.

कहां-कहां पड़े ईडी के छापे?

  1. अंबा प्रसाद, विधायक आवास रांची, एफ- 44
  2. योगेंद्र साव - कलावती हॉस्पीटल के समीप, हुरहुरी रोड, हजारीबाग, हैविकॉन्स प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अष्ठभुज माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मां अष्ठभुज सिरेमिक, वी कनेक्ट इंडिया, मां कामाख्या कांक्रिट्स, लक्ष्मण सिरेमिक एंड मिनरल्स, मेसर्स अंकित राज, मेसर्स योगेंद्र प्रसाद, मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज, मिलियन ड्रीम फाउंडेशन
  3. मुकेश साव- 349, मुद्रिका भवन, हजारीबाग
  4. राजेश साव की कंपनी जय मां अष्ठभुज कंस्ट्रक्शन भी राजेश के पते पर निबंधित
  5. पंकज नाथ, फ्लैट नंबर 9, साईं रेसीडेंसी, बड़गाईं, रांची
  6. संजय कुमार, गोसाई बलिया, बड़कागांव
  7. अजीत कुमार गुप्ता उर्फ इंदर, केबी रोड, सदर, हजारीबाग
  8. कुशाग्र रूद्रा, दिनकर नगर, फॉरेस्ट कॉलोनी, हजारीबाग
  9. विंदेश्वर कुमार दांगी, जीडीएम चौक, बड़कागांव
  10. मनोज कुमार अग्रवाल, मुनका बगीचा, हजारीबाग
  11. उदय साव, मेयातू गेट, सुल्ताना, हजारीबाग
  12. शशि भूषण सिंह, हवाई नगर रांची, रोड नंबर 5
  13. योगेंद्र साव का मुंबई बांद्रा आवास
  14. राजू साव , केरेडारी, हजारीबाग
  15. योगेंद्र साव , परवता आवास
  16. पंकज साव, ओनकी बाडा, हजारीबाग
  17. धीरेंद्र साव, हुरहुरी रोड, हजारीबाग

यह भी पढ़ें: अंबा प्रसाद उनके पिता योगेंद्र साव सहित 6 लोगों को ईडी का समन, हेमंत के प्रेस सलाहकार रहे पिंटू को भी बुलाया

यह भी पढ़ें: झारखंड में फिर कसेगा ईडी का शिकंजा, प्रीति, पिंटू, प्रमोद से लेकर विधायक अंबा तक से होगी पूछताछ

यह भी पढ़ें: ईडी ने छापेमारी में 35 लाख मिलने का किया जिक्र, अंबा प्रसाद ने कहा- नहीं मिला कैश, हजारीबाग से चुनाव लड़ने पर कही ये बात

Last Updated : Apr 3, 2024, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.