ETV Bharat / state

"पुत्र मोह में डूबे हुड्डा कांग्रेस के लिए बने नासूर, जनता ने दिखा दिया आईना", ग्रोवर के निशाने पर पूर्व CM - MANISH GROVER ON BHUPENDRA HOODA

हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने रोहतक में आज पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर ताबड़तोड़ जुबानी हमला किया है.

Former minister Manish Kumar Grover
पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 5, 2024, 7:04 PM IST

रोहतक: प्रदेश के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष कुमार ग्रोवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि पुत्र मोह में डूबे हुड्डा कांग्रेस के लिए नासूर बन गए हैं. लगातार तीन विधानसभा चुनाव से हुड्डा हरियाणा में कांग्रेस की वापसी के दावे करते आ रहे हैं, लेकिन हरियाणा की जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया है.

हुड्डा ने पुत्र मोह में दलितों की राजनीतिक हत्या की: पूर्व मंत्री मंगलवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाई कमान ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को अनेक मौके दिए हैं, वहीं हुड्डा पिछले तीन चुनावों से हरियाणा में कांग्रेस की सत्ता वापसी के बड़े-बड़े दावे करते रहे. वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा की जनता ने हुड्डा के दावों की हवा निकाल कर रख दी. आज कांग्रेस के अंदर ही हुड्डा के खिलाफ जबरदस्त विरोध हो रहा है. हुड्डा ने पुत्र मोह में दलितों और पिछड़े वर्ग के नेताओं की भी इस कदर राजनीतिक हत्या की है कि वो इस वर्ग के सबसे बड़े धुरविरोधी बनकर सामने आए हैं.

पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर (ETV Bharat)

जनता ने कांग्रेस की गुंडागर्दी पर लगाम लगा दी: मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा की जनता ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को दिल खोलकर वोट दिए हैं. लोगों ने कांग्रेस और हुड्डा की गुंडागर्दी पर लगाम लगाते हुए जनहित में काम कर रही भाजपा को लगातार तीसरी बार मौका देने का काम किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा लिए जा रहे फैसलों से हर वर्ग खुश है और रोहतक जिले में भी हर वर्ग के हितों का पूरा खयाल रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा के 'गब्बर' मंत्री की हत्या की साजिश? 'चुनाव के दौरान अधिकारियों और नेताओं ने की बगावत', अब कार्रवाई की तैयारी

इसे भी पढ़ें : क्या कुमारी सैलजा बनेंगी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ? बदलाव के मूड में हाईकमान

रोहतक: प्रदेश के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष कुमार ग्रोवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि पुत्र मोह में डूबे हुड्डा कांग्रेस के लिए नासूर बन गए हैं. लगातार तीन विधानसभा चुनाव से हुड्डा हरियाणा में कांग्रेस की वापसी के दावे करते आ रहे हैं, लेकिन हरियाणा की जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया है.

हुड्डा ने पुत्र मोह में दलितों की राजनीतिक हत्या की: पूर्व मंत्री मंगलवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाई कमान ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को अनेक मौके दिए हैं, वहीं हुड्डा पिछले तीन चुनावों से हरियाणा में कांग्रेस की सत्ता वापसी के बड़े-बड़े दावे करते रहे. वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा की जनता ने हुड्डा के दावों की हवा निकाल कर रख दी. आज कांग्रेस के अंदर ही हुड्डा के खिलाफ जबरदस्त विरोध हो रहा है. हुड्डा ने पुत्र मोह में दलितों और पिछड़े वर्ग के नेताओं की भी इस कदर राजनीतिक हत्या की है कि वो इस वर्ग के सबसे बड़े धुरविरोधी बनकर सामने आए हैं.

पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर (ETV Bharat)

जनता ने कांग्रेस की गुंडागर्दी पर लगाम लगा दी: मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा की जनता ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को दिल खोलकर वोट दिए हैं. लोगों ने कांग्रेस और हुड्डा की गुंडागर्दी पर लगाम लगाते हुए जनहित में काम कर रही भाजपा को लगातार तीसरी बार मौका देने का काम किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा लिए जा रहे फैसलों से हर वर्ग खुश है और रोहतक जिले में भी हर वर्ग के हितों का पूरा खयाल रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा के 'गब्बर' मंत्री की हत्या की साजिश? 'चुनाव के दौरान अधिकारियों और नेताओं ने की बगावत', अब कार्रवाई की तैयारी

इसे भी पढ़ें : क्या कुमारी सैलजा बनेंगी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ? बदलाव के मूड में हाईकमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.