ETV Bharat / state

'विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने दिया वंशवाद को बढ़ावा, सीएम के गृह जिले में जीती बीजेपी' - Govind Singh thakur slam congress - GOVIND SINGH THAKUR SLAM CONGRESS

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पर परिवारवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उपचुनाव के दौरान शक्तियों का दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बीजेपी धरना प्रदर्शन करेगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोविंद सिंह ठाकुर
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोविंद सिंह ठाकुर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 14, 2024, 8:02 PM IST

कुल्लू: विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने देहरा और नालागढ़ सीट पर कब्जा जमाया, जबकि बीजेपी को हमीरपुर सीट पर जीत मिली. कांग्रेस ने देहरा सीट से सीएम सुखविंदर सिंह की पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा था. अब बीजेपी ने कांग्रेस पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अबकी बार वंशवाद को बढ़ावा दिया है, लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर में ही भाजपा को जनता का साथ मिला है. उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस किसी भी गलतफहमी में ना रहे, क्योंकि हर बार यही देखा गया है कि उपचुनाव में सत्ता पक्ष की जीत होती है. ऐसे में कांग्रेस आम जनता के खिलाफ जो फैसले ले रही है, उसका आने वाले समय में प्रदेश की जनता भाजपा के साथ मिलकर विरोध करेगी.

'उपचुनाव में कांग्रेस ने किया शक्तियों का दुरुपयोग'

पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि देहरा विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने जगह-जगह कहा कि उनकी पत्नी को जिताओ तो मुख्यमंत्री का साथ पाओ. ऐसे में कांग्रेस सरकार ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया. भले ही कांग्रेस ने उपचुनाव में दो सीटों पर जीत हासिल की है, लेकिन कांग्रेस की यह कारगुजारी अब ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है.

सरकार के खिलाफ धरना देगी बीजेपी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता इन सब बातों को जानती है और कई जगह पर कांग्रेस के नेताओं के द्वारा दबाव की भी राजनीति की गई. भाजपा उपचुनाव में हुई हार को स्वीकार करती है और आने वाले समय में भी भाजपा आम जनता के हितों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढे़ं: "हिमाचल में फेल हुआ ऑपरेशन लोटस, जनता ने वोट की चोट से भाजपा को दिया करारा जवाब"

ये भी पढ़ें: देहरा में आपसी टकराव से हुआ बीजेपी के साथ सियासी 'खेला', चुनाव से पहले ही संगठन में मच गया था हाहाकार

कुल्लू: विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने देहरा और नालागढ़ सीट पर कब्जा जमाया, जबकि बीजेपी को हमीरपुर सीट पर जीत मिली. कांग्रेस ने देहरा सीट से सीएम सुखविंदर सिंह की पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा था. अब बीजेपी ने कांग्रेस पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अबकी बार वंशवाद को बढ़ावा दिया है, लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर में ही भाजपा को जनता का साथ मिला है. उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस किसी भी गलतफहमी में ना रहे, क्योंकि हर बार यही देखा गया है कि उपचुनाव में सत्ता पक्ष की जीत होती है. ऐसे में कांग्रेस आम जनता के खिलाफ जो फैसले ले रही है, उसका आने वाले समय में प्रदेश की जनता भाजपा के साथ मिलकर विरोध करेगी.

'उपचुनाव में कांग्रेस ने किया शक्तियों का दुरुपयोग'

पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि देहरा विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने जगह-जगह कहा कि उनकी पत्नी को जिताओ तो मुख्यमंत्री का साथ पाओ. ऐसे में कांग्रेस सरकार ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया. भले ही कांग्रेस ने उपचुनाव में दो सीटों पर जीत हासिल की है, लेकिन कांग्रेस की यह कारगुजारी अब ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है.

सरकार के खिलाफ धरना देगी बीजेपी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता इन सब बातों को जानती है और कई जगह पर कांग्रेस के नेताओं के द्वारा दबाव की भी राजनीति की गई. भाजपा उपचुनाव में हुई हार को स्वीकार करती है और आने वाले समय में भी भाजपा आम जनता के हितों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढे़ं: "हिमाचल में फेल हुआ ऑपरेशन लोटस, जनता ने वोट की चोट से भाजपा को दिया करारा जवाब"

ये भी पढ़ें: देहरा में आपसी टकराव से हुआ बीजेपी के साथ सियासी 'खेला', चुनाव से पहले ही संगठन में मच गया था हाहाकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.