ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम केएस ईश्वरअप्पा, बोले- हमारा सौभाग्य, रामलला के दर्शन हुए - केएस ईश्वरअप्पा रामलला दर्शन

कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरअप्पा गुरुवार को अयोध्या पहुंचे. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. संस्कृति विभाग के कलाकारों ने मेहमानों पर पुष्प वर्षा की.

ि्
ि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 8:17 PM IST

कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरअप्पा गुरुवार को अयोध्या पहुंचे.

अयोध्या: कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरअप्पा गुरुवार को अयोध्या पहुंचे. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. संस्कृति विभाग के कलाकारों ने मेहमानों पर पुष्प वर्षा की. रामलला के दर्शन कर ईश्वरप्पा अभिभूत दिखाई पड़े. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर ईश्वरअप्पा ने कहा कि हनुमान के जन्म स्थान से भगवान राम के जन्म स्थान पर दर्शन करने आया हूं. हम सभी भाग्यशाली हैं, क्योंकि 500 वर्ष के पहले यहां रामलला का मंदिर था. उसको तोड़कर बाबरी मस्जिद बनाई गई थी. नए मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, हम लोग को बहुत खुशी है.

उन्होंने कहा कि चार-पांच वर्ष पहले अयोध्या आया था. पहले अयोध्या में कुछ भी नहीं था, लेकिन अब यहां बहुत कुछ है. एयरपोर्ट देखने ही से मालूम पड़ता है कि अयोध्या बहुत बदल गई है. हमारे जीवित रहते भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है. भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के एक महीने पूरे होने के बाद आने पर कहा कि मैं पहले ही आना चाहता था लेकिन केवल मुझे एक आमंत्रण पत्र मिला था, जबकि परिवार में 19 लोग हैं, इसलिए नहीं आ पाया. अयोध्या में बहुत भीड़ भी थी इसलिए बाद में आना तय हुआ. अब भगवान राम लला दर्शन करने आया हूं. कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरअप्पा 19 लोगों के साथ अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन पूजन किया.

इस दौरान उनके साथ आए परिवार के लोग भी भव्य राम मंदिर और स्वागत से काफी अभिभूत दिखाई दिए. साथ आए लोगों ने कहा कि सौभाग्यशाली हैं कि अयोध्या में भगवान राम की जन्मस्थली के दर्शन कर सके. परिवार के लोगों ने विधि-विधान से पूजन भी किया.

यह भी पढ़ें : राममंदिर निर्माण के बाद भी नकारात्मकता में जीने वाले लोग नफरत नहीं छोड़ रहे : पीएम मोदी

यह भी पढ़ें : अयोध्या में राम मंदिर के बाहर बनेगा सप्त ऋषियों का मंदिर, राम कथा संग्रहालय का भी होगा निर्माण

कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरअप्पा गुरुवार को अयोध्या पहुंचे.

अयोध्या: कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरअप्पा गुरुवार को अयोध्या पहुंचे. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. संस्कृति विभाग के कलाकारों ने मेहमानों पर पुष्प वर्षा की. रामलला के दर्शन कर ईश्वरप्पा अभिभूत दिखाई पड़े. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर ईश्वरअप्पा ने कहा कि हनुमान के जन्म स्थान से भगवान राम के जन्म स्थान पर दर्शन करने आया हूं. हम सभी भाग्यशाली हैं, क्योंकि 500 वर्ष के पहले यहां रामलला का मंदिर था. उसको तोड़कर बाबरी मस्जिद बनाई गई थी. नए मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, हम लोग को बहुत खुशी है.

उन्होंने कहा कि चार-पांच वर्ष पहले अयोध्या आया था. पहले अयोध्या में कुछ भी नहीं था, लेकिन अब यहां बहुत कुछ है. एयरपोर्ट देखने ही से मालूम पड़ता है कि अयोध्या बहुत बदल गई है. हमारे जीवित रहते भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है. भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के एक महीने पूरे होने के बाद आने पर कहा कि मैं पहले ही आना चाहता था लेकिन केवल मुझे एक आमंत्रण पत्र मिला था, जबकि परिवार में 19 लोग हैं, इसलिए नहीं आ पाया. अयोध्या में बहुत भीड़ भी थी इसलिए बाद में आना तय हुआ. अब भगवान राम लला दर्शन करने आया हूं. कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरअप्पा 19 लोगों के साथ अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन पूजन किया.

इस दौरान उनके साथ आए परिवार के लोग भी भव्य राम मंदिर और स्वागत से काफी अभिभूत दिखाई दिए. साथ आए लोगों ने कहा कि सौभाग्यशाली हैं कि अयोध्या में भगवान राम की जन्मस्थली के दर्शन कर सके. परिवार के लोगों ने विधि-विधान से पूजन भी किया.

यह भी पढ़ें : राममंदिर निर्माण के बाद भी नकारात्मकता में जीने वाले लोग नफरत नहीं छोड़ रहे : पीएम मोदी

यह भी पढ़ें : अयोध्या में राम मंदिर के बाहर बनेगा सप्त ऋषियों का मंदिर, राम कथा संग्रहालय का भी होगा निर्माण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.