जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बताया कि शुगर लेवल और प्रेशर की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी है और वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
आपको बता दें कि झारखंड टाइगर के नाम से मशहूर जेएमएम के कद्दावर नेता चंपाई सोरेन ने जेएमएम से बगावत कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. जिसके बाद से वे लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और बैठकें कर रहे हैं. इसी बीच चंपाई सोरेन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जमशेदपुर के बिष्टपुर स्थित टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टीएमएच अस्पताल के केबिन नंबर 57 में उनका इलाज चल रहा है. केबिन के बाहर उनके समर्थक मौजूद हैं.
वहीं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए टीएमएच अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि शुगर लेवल और प्रेशर बढ़ने की वजह से चंपाई सोरेन की तबीयत बिगड़ी है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. उन्हें आराम की सख्त जरूरत है. वे जल्द ठीक हो जाएंगे. डॉक्टर ने कहा कि संभवत: सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. इस बीच इलाज करा रहे चंपाई सोरेन से मिलने बीजेपी के लोग भी पहुंच रहे हैं.
स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों की वजह से आज वीर भूमि भोगनाडीह में आयोजित " मांझी परगना महासम्मेलन" में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहूंगा।
— Champai Soren (@ChampaiSoren) October 6, 2024
डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई खास बात नहीं है। मैं शीघ्र पुर्णतः स्वस्थ होकर, आप सभी के बीच वापस आऊंगा।
जोहार ! pic.twitter.com/rUrCzCd7lK
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आप्तसचिव धर्मेंद्र गोस्वामी ने बताया कि शनिवार शाम को तबीयत बिगड़ने के बाद चंपाई सोरेन को टीएमएच में भर्ती कराया गया था. शुगर लेवल कम होने और बुखार के कारण वे बीमार हुए हैं. फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है, उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: