शिमला: राजधानी शिमला में पूर्व IAS अधिकारी के बेटे ने आत्महत्या कर ली है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना के सयम वह घर पर अकेला था. सुसाइड की क्या वजह रही, इस पर अभी जांच चल रही है. गौर रहे कि प्रदेश में सुक्खू सरकार में पूर्व आईएएस अमिताभ अवस्थी को जल उपकर आयोग का चेयरमैन बनाया है.
अमिताभ अवस्थी छोटा शिमला के ब्रॉकहॉस्ट में रहते हैं. पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही है. युवक की उम्र 26 साल के करीब बताई जा रही है. शिमला पुलिस की टीम घर पर पहुंची है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में नहीं लिया है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि आत्महत्या का मामला आया है अभी जांच जारी है.
प्राइवेट जॉब करता था मुदित
बताया जा रहा है कि मुदित किसी जापानी कंपनी में नौकरी करता था. उसने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है. फिलहाल IAS से जुड़े इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है. मगर इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
ये है कानूनी प्रक्रिया
आत्महत्या के मामले में पहले पुलिस 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज करती है. यदि परिवार का कोई सदस्य आत्महत्या में किसी तरह के शक की आशंका जताता है तभी अन्य पहलुओं से भी जांच की जाती है. कई मामलों में यह भी सामने आया है कि दबाव के चलते आत्महत्याएं की गई हैं. पुलिस मामले की गहराई से जांच करती है.
Psychiatrist क्या कहते हैं?
मनोचिकित्सक की मानें तो आत्महत्या के कई कारण हैं. इनमें मानसिक तनाव, दबाव या अन्य कारण हैं. इसमें लोग आत्महत्या जैसा कदम उठाते हैं. जो आत्महत्या करते हैं उनमें कुछ दिन पहले ही लक्षण दिखाई देने लगते हैं. ऐसी स्थिति में स्वजन, दोस्त या परिवार के अन्य सदस्यों को चाहिए कि वे समय पर ऐसे व्यक्ति को इलाज व काउंसलिंग के लिए डॉक्टर के पास ले जाएं.
ये भी पढ़ें- संजौली में मजदूर को लगा करंट, गंभीर रूप से झुलसा, बिजली बोर्ड की लापरवाही आई सामने