धमतरी: पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने धमतरी में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. साहू ने कहा कि चुनाव के दौरान हमारा मुद्दा रहेगा विकास. कांग्रेस की सरकार में जो स्कूल बने उसी में सभी बीजेपी के नेता पढ़े और जिस अस्पताल में उनका जन्म हुआ उसी वो भी कांग्रेस की सरकार में बना.
'विकास के नाम पर झूठ बोलती है बीजेपी': महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने के बाद पहली बार धमतरी आये थे पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका शहर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया. साहू ने दावा किया कि बीजेपी को इस लोकसभा सीट से कड़ी शिकस्त मिलेगी. जनता चंद दिनों में ही ये जान चुकी है कि इस सरकार से उनका भला नहीं होने वाला है.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ में 15 साल सरकार में रहे भाजपा के डॉ रमन सिंह ने जनता से किया वादा नहीं निभाया. रमन सिंह जी जिस अस्पताल में पैदा हुए और स्कूल में पढ़ाई किया है उसे कांग्रेस ने बनाया है, यही कांग्रेस की उपलब्धि है. महासमुंद लोकसभा हाईप्रोफाइल सीट है. विद्याचरण शुक्ल जी यहां से 6 बार सांसद रह चुके हैं.- ताम्रध्वज साहू, लोकसभा प्रत्याशी, महासमुंद
केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का लगाया आरोप: केंद्र की सरकार पिछले 10 वर्षों में एक भी कार्य ऐसा नहीं की है जिससे जनता को लाभ हुआ हो. जनता से वादे किए गए वो पूरे नहीं हुए. सिर्फ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए ये सरकार कर रही है. प्रदेश में जब हमारी पांच साल सरकार रही तब पचासों ऐसे काम हुए जिसका लाभ सीधे जनता तक पहुंचा.