अंबाला : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने जातिगत जनगणना कराने की कांग्रेस की मांग को लेकर संसद के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर करारा वार किया है.
राहुल गांधी पर अनिल विज का तंज : राहुल गांधी के जातिगगत जनगणना कराने की मांग को लेकर अनिल विज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी जातिगत जनगणना कराने की बात कर रहे हैं, ऐसे में वे राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि जो क्रॉस ब्रीड हो यानि जिसका दादा पारसी हो और मां इटालियन हो तो उसको किस जाति में लिखा जाएगा.
#राहुलगांधी जी आप जातिगत जनगणना करवाने की बात कर रहे हो मै पूछना चाहता हूं कि जो क्रास ब्रीड हो यानी जिसका दादा पारसी हो और मां इटालियन हो तो उसको किस जाती मै लिखा जाए गा । #RahulGandhiJaatBatao
— Anil Vij Ex - Home Minister Haryana, India (@anilvijminister) July 31, 2024
नायब सिंह सैनी का वार : वहीं इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भी राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि "राहुल गांधी कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते जिससे समाज और देश को नुकसान हो. जाति जनगणना को लेकर सरकार अपने तरीके से काम कर रही है. पीएम मोदी ने कहा है कि आज देश में तीन जाति हैं, एक जाति गरीब की है, एक जाति महिला की है, एक जाति किसान की है. जब गरीब का विकास हो जाएगा तो अपने आप भारत विकसित देश बन जाएगा. इस दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है."
#WATCH अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, " ...राहुल गांधी कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते जिससे समाज और देश को नुकसान हो। जाति जनगणना को लेकर सरकार अपने तरीके से काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा है कि आज देश में तीन जाति हैं, एक जाति गरीब की है, एक जाति महिला की है,… pic.twitter.com/5YVJKcC7M4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
राहुल गांधी ने की थी जातिगत जनगणना कराने की मांग : आपको बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा था कि देश का बजट बनाने वालों में दलित और ओबीसी जाति से आने वाले लोगों को शामिल नहीं किया जाता. उन्होंने हलवा सेरेमनी की फोटो दिखाते हुए पूछा था कि इसमें कितने लोग पिछड़ी और दलित जातियों से हैं. इसके बाद उन्होंने जातिगत जनगणना कराने की मांग की थी.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा,दिल्ली NCR में जबर्दस्त बारिश, सड़कें हुई लबालब, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
ये भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर लगा ये QR कोड है कमाल, अब चुटकियों में बुक हो जाएगा रेलवे टिकट
ये भी पढ़ें : हरियाणा में हलोपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी, CM नायब सिंह सैनी का ऐलान