जयपुर. राजधानी में कांग्रेस विधायक रफीक खान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. गुरुवार दोपहर को बनीपार्क में उनके आवास के सामने गाड़ी में बैठने के दौरान एक युवक ने अचानक आकर रफीक खान के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना के बाद तुरंत रफीक खान और उसके समर्थकों ने युवक को मौके पर ही पकड़ लिया. इसके बाद रफीक खान के समर्थकों ने युवक के साथ भी मारपीट कर दी. विधायक रफीक खान की ओर से पुलिस को सूचना दी गई और युवक को सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है. मारपीट करने वाले युवक का नाम विकास जाखड़ बताया जा रहा है. आरोपी सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट रह चुका है, जिसने वीआरएस ले लिया था. घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है.
कांग्रेस विधायक दल के चीफ व्हिप श्री @RafeekKhanInc पर हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। एक विधायक पर इस तरह हमला राज्य में लचर हो चली कानून व्यवस्था का परिणाम है। इस हमले के दोषी व्यक्ति को सजा सुनिश्चित हो।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 29, 2024
राज्य सरकार को सभी…
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक मारपीट करने वाला युवक झुंझुनू निवासी विकास जाखड़ है, जो की गुरुवार को बनीपार्क स्थित विधायक रफीक खान के आवास के बाहर आया था और उसने विधायक के साथ मारपीट की. मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक सीआरपीएफ का पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक राष्ट्रपति के हाथों शौर्य चक्र विजेता भी है. वर्ष 2021 में पेपर लीक से आहत होकर सीआरपीएफ से उसने वीआरएस ले लिया था और उसके बाद झुंझुनू में अपने गांव में धरने पर बैठ गया था. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें : गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा बने उप नेता प्रतिपक्ष, रफीक खान को बनाया चीफ व्हिप - Appointment in Congress
सुनवाई नहीं होने पर की मारपीट : जानकारी के मुताबिक, सुनवाई नहीं होने से नाराज होकर युवक ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. गुरुवार सुबह एक महिला स्वास्थ्य कर्मी का पति विकास जाखड़ अपनी समस्या लेकर विधायक रफीक खान की आवास पर आया था. काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी विधायक रफीक खान की ओर से समस्या नहीं सुनी गई. वह अपनी समस्या बताने के लिए इंतजार करता रहा, लेकिन सुनवाई नहीं करने पर नाराज हो गया और फिर हमला कर दिया.
उसने मेरा गला दबाने की कोशिश की : वहीं इस पूरे मामले को लेकर विधायक रफीक खान कहा कि सुबह जनसुनवाई के दौरान लोगों से मिल रहा था. जनसुनवाई करने के बाद गेट के बाहर आया. गाड़ी के पास पहुंचा तो कुछ कार्यकर्ता वहां पर आ गए. मैं कार्यकर्ताओं से बातचीत कर ही रहा था कि इस दौरान एक व्यक्ति आया, जिसने अचानक मेरे गले पर हाथ डाला. पहले मेरी गर्दन दबाने की कोशिश की. इसके बाद जोर से छाती पर हाथ मारा. मौके पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने उस व्यक्ति को पकड़कर छुड़ाया. ऐसा प्रतीत होता है कि वह व्यक्ति किसी साजिश के तहत आया था और उसने मुझे मारने की कोशिश की. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
भाजपा सरकार के जंगलराज और ध्वस्त कानून-व्यवस्था का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि प्रदेश में विधायक भी सुरक्षित नहीं है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) August 29, 2024
कांग्रेस विधायक रफीक खान जी के साथ हाथापाई की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, सरकार आरोपी पर सख्त कार्रवाई करे।
भाजपा सरकार में जब जनता द्वारा चुने गए…
डोटासरा व गहलोत ने की निंदाः विधायक रफीक खान के साथ मारपीट के मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए घटना की निंदा की है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पोस्ट करते हुए कहा कि 'लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. एक विधायक पर इस तरह हमला राज्य में लचर हो चली कानून व्यवस्था का परिणाम है. इस हमले के दोषी व्यक्ति को सजा सुनिश्चित हो'. वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 'भाजपा सरकार के जंगलराज और ध्वस्त कानून-व्यवस्था का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि प्रदेश में विधायक भी सुरक्षित नहीं है. कांग्रेस विधायक रफीक खान के साथ हाथापाई की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, सरकार आरोपी पर सख्त कार्रवाई करे. भाजपा सरकार में जब जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनमानस की सुरक्षा का क्या होगा?'