नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पूर्व निगम पार्षद अशोक सैनी को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी किसी और ने नहीं, बल्कि उन्हीं की पार्टी के दो अलग-अलग वार्ड से आम आदमी पार्टी के पार्षदों द्वारा मिली है. इस संबंध में अशोक सैनी ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस को दी शिकायत में अशोक सैनी ने बताया कि विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के पार्षद अशोक पांडेय और राखी आशीष यादव ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी है. यह धमकी उन्हें करीब एक महीने पहले भी मिली थी.
दरअसल, विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व पार्सद अशोक सैनी ने यह आरोप लगाया है कि दोनों पार्षद अपने वार्ड में कोई काम नहीं करते हैं, ऐसे में जो इलाके के लोग हैं वो अपनी समस्या को लेकर उनके पास आते हैं. जब अशोक सैनी उनकी समस्या सुनने या उनका कोई काम करने इन दो वार्डों में जाते हैं तो AAP पार्षद राखी आशीष यादव और अशोक पांडेय इस बात से नाराज़ हो जाते हैं.
पूर्व पार्षद अशोक सैनी के पिता का कहना है कि जब वो अपने बेटे और पूर्व पार्षद अशोक सैनी के साथ घर के लिए दूध लेने गए थे, तब उन्हें मोटरसाइकिल पर सवार 2 लोग आ गए, जिन्होंने हेलमेट पहना हुआ था. उन्होंने यह धमकी दी कि अपने बेटे को समझा दो ज़्यादा नेता बनने की कोशिश न करें, क्योंकि अब वो पार्षद नहीं है, अगर दोबारा किसी भी वार्ड में दिखाई दिया तो गोली मार देंगे.
- ये भी पढ़ें: आशा किरण शेल्टर होम मामले पर तकरार बढ़ी, मंत्री सौरभ भारद्वाज के आरोप का LG ऑफिस से करारा जवाब
फिलहाल, शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है. बहरहाल, इस घटना से एक बार फिर आम आदमी पार्टी के भीतर की कलह उजागर हो गई है.