भिलाई : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर एक बार फिर उनके पार्टी के नेता ने आरोप लगाए हैं. पूर्व क्रेडा सदस्य एवं कांग्रेस नेता विजय साहू ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को अपने ही कार्यकर्ताओं को भड़काने वाला बताया है.विजय साहू के मुताबिक जनता ने कांग्रेस की सरकार को पराजित करवाकर अपना फैसला विधानसभा चुनाव में दे दिया है.
अपने ही लोगों को भड़का रहे भूपेश बघेल : पूर्व मुख्यमंत्री अपने ही कार्यकर्ताओं को भड़काकर 365 नामांकन फॉर्म भरने की बातें कर रहे हैं. ऐसा करके भूपेश बघेल अपने ही पार्टी के प्रत्याशी का वोट कटवाएंगे.चाहे दुर्ग हो ,रायपुर हो या दिल्ली हर जगह पर कांग्रेस पार्टी का हाल बेहाल है.
''365 लोग यदि चुनाव लड़ेंगे तो पूर्व मुख्यमंत्री सिर्फ विद्रोह करने का कार्य करेंगे. जब कांग्रेस हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना में चुनाव जीती थी तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 68 सीटें मिली थी. उस वक्त कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल नहीं उठाए. छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कुशासन के कारण जनता ने उन्हें हटाया है. इसलिए वे चुनाव हारे हैं, मेरी सलाह है कि वे स्वयं में सुधार करें.'' विजय साहू, पूर्व कांग्रेस नेता
कांग्रेस के शासनकाल में कार्यकर्ताओं का हुआ अपमान : विजय साहू के मुताबिक कांग्रेस के 5 साल के राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का काम नहीं हुआ. मान सम्मान भी नहीं मिला. मेरा ये प्रतिकात्मक विरोध है और डंके की चोट पर ये विरोध आगे भी जारी रहेगा. पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता अपनी बात रखने के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं से डरते है. लेकिन मैं लगातार ये बातें उठाते रहूंगा. मैं किसी से नही डरता हूं, मैं माता का भक्त हूं, मुझे कोई पुलिस सुरक्षा या गनमैन नहीं चाहिए.चुनाव आयोग और देश की एजेंसियां स्वतंत्र हैं. उनका मान सम्मान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को करना चाहिए.ईवीएम और चुनाव आयोग पर आरोप लगाना गलत बात है.