रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत पर चिंता जताई है. हुड्डा ने कहा कि सरकार बातचीत करके किसानों की जायज मांगों को माने. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर कानून बनाये और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करे. एमएसपी कानून बनाकर ही किसानों को कर्ज से बचाया जा सकता है.
किसानों की जायज मांगें पूरी हों- पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि एमएसपी लागू करने का वायदा किसानों के पिछले आंदोलन के समय केंद्र सरकार ने किया था, जिसे लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान चाहे पंजाब का हो या फिर पूरे देश का, उनकी हर जायज मांग को मानना चाहिए. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसानों को बॉर्डर पर रोकना अलोकतांत्रिक कदम है.
बीजेपी सरकार में बड़े भ्रष्टाचार- किसानों से मिलने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वो नंबर बनाने वालों में से नहीं हैं. किसानों की मांग का समर्थन कांग्रेस पार्टी हमेशा करती आई है. भूपेंद्र हुड्डा ने मौजूदा भाजपा सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि खुद ही देखा जा सकता है कि सरकार के दौरान कितने बड़े-बड़े लोग भ्रष्टाचार में पकड़े जा रहे हैं. इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौजूदा सरकार किस राह पर चल रही है. सरकार ने एक भी नया प्रोजेक्ट प्रदेश के हित के लिए नहीं लगाया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज अपने रोहतक स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
बिगड़ रही डल्लेवाल की तबीयत- किसान दिल्ली कूच करना चाह रहे हैं लेकिन हरियाणा सरकार ने उन्हें शंभू बॉर्डर पर ही रोक रखा है. सरकार ने रास्ते में दीवार उठाकर किसानों को आगे बढ़ने से रोक रही है. किसान भी अपने इरादे बदलते नहीं दिख रहे हैं और दिल्ली जाने की जिद के साथ बॉर्डर पर ही बैठे हैं. वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं. उनकी तबीयत भी बिगड़ रही है.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर अभय चौटाला का बड़ा बयान, हरियाणा के किसान भी साथ देने को तैयार'
ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत की किसानों को नसीहत, बोले- 'बंटोगे तो लुटोगे', सरकार को भी जमकर घेरा