ETV Bharat / state

भाजपा के पूर्व विधायक ने बेटे और समर्थकों के साथ मिलकर नेवी जवान को पीटा, सोने की चेन भी छीनी - BJP ex MLA assault Navy soldier - BJP EX MLA ASSAULT NAVY SOLDIER

भाजपा के पूर्व विधायक ने बेटे और समर्थकों के साथ मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी. युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित ऋतुराज ने लगाए गंभीर आरोप.
पीड़ित ऋतुराज ने लगाए गंभीर आरोप. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 9:25 AM IST

पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

बलिया : बीजेपी के पूर्व विधायक और उनके बेटे समेत 7 लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि इन्होंने चुनावी रंजिश में नेवी में कार्यरत जवान की पिटाई कर दी. जवान को बचाने में गांव का एक अन्य युवक भी घायल हो गया. इसके बाद उसका डेढ़ लाख रुपये का सोने का चेन भी छीन लिया. पिटाई से घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बलिया में बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. थाना दोकटी थाना क्षेत्र के कर्ण छपरा के रहने वाले संतोष कुमार पुत्र स्व. राम अवध सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बुधवार की सुबह 10 बजे उनका बेटा ऋतुराज अवध पेट्रोल पंप के पास खड़ा था.

मारपीट में दर्ज एफआईआर की कॉपी.
मारपीट में दर्ज एफआईआर की कॉपी. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

इस दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह अपने पुत्र व समर्थकों के साथ पहुंचे. उन्होंने पूर्व में धमकी दी थी कि ऋतुराज दूसरी पार्टी का साथ छोड़कर उनके लिए प्रचार करें, अन्यथा गंभीर अंजाम भुगतने होंगे. चुनाव प्रचार को लेकर वह झगड़ने लगे. सुरेंद्र नाथ सिंह, उनके बेटे विद्याभूषण, अभय सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, रितेश सिंह, प्रभंजन प्रताप सिंह और धनंजय सिंह ने लोहे की रॉड, लाठी-डंडे आदि से ऋतुराज पर हमला कर दिया. उसे बचाने आए गांव के दिवेश कुमार को भी घायल कर दिया. पिटाई से ऋतुराज की हालत गंभीर हो गई.

मारपीट में दर्ज एफआईआर की कॉपी.
मारपीट में दर्ज एफआईआर की कॉपी. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

मारपीट से वह बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे सोनबरसा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर बैरिया थाने में पूर्व विधायक समेत 7 लोगों पर धारा 308, 147, 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वहीं ऋतुराज ने बताया कि वह नौसेना में कार्यरत हैं. बुधवार को एक पिकअप वाले ने उसे साइड मार दिया था. वह उससे बात कर रहे थे. इस बीच पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ 3 गाड़ियों से वहां पहुंचे. तीनों वाहनों में करीब 30 लोग थे. पूर्व विधायक कहने लगे कि मैं उनके लिए प्रचार करूं. हमने उन्हें मना कर दिया. इस पर उन्होंने समर्थकों से साथ मिलकर पिटाई कर दी. मैं यहां रहता नहीं, मेरा उनसे कोई विवाद नहीं हैं. घायल ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उसका डेढ़ लाख रुपये का सोने का चेन भी छीन लिया.

यह भी पढ़ें : घर में दो दिन में निकले 40 सपोले, नागराज फैमिली देख मोहल्ले वालों का पसीना छूटा; रेस्क्यू किए गए

पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

बलिया : बीजेपी के पूर्व विधायक और उनके बेटे समेत 7 लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि इन्होंने चुनावी रंजिश में नेवी में कार्यरत जवान की पिटाई कर दी. जवान को बचाने में गांव का एक अन्य युवक भी घायल हो गया. इसके बाद उसका डेढ़ लाख रुपये का सोने का चेन भी छीन लिया. पिटाई से घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बलिया में बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. थाना दोकटी थाना क्षेत्र के कर्ण छपरा के रहने वाले संतोष कुमार पुत्र स्व. राम अवध सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बुधवार की सुबह 10 बजे उनका बेटा ऋतुराज अवध पेट्रोल पंप के पास खड़ा था.

मारपीट में दर्ज एफआईआर की कॉपी.
मारपीट में दर्ज एफआईआर की कॉपी. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

इस दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह अपने पुत्र व समर्थकों के साथ पहुंचे. उन्होंने पूर्व में धमकी दी थी कि ऋतुराज दूसरी पार्टी का साथ छोड़कर उनके लिए प्रचार करें, अन्यथा गंभीर अंजाम भुगतने होंगे. चुनाव प्रचार को लेकर वह झगड़ने लगे. सुरेंद्र नाथ सिंह, उनके बेटे विद्याभूषण, अभय सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, रितेश सिंह, प्रभंजन प्रताप सिंह और धनंजय सिंह ने लोहे की रॉड, लाठी-डंडे आदि से ऋतुराज पर हमला कर दिया. उसे बचाने आए गांव के दिवेश कुमार को भी घायल कर दिया. पिटाई से ऋतुराज की हालत गंभीर हो गई.

मारपीट में दर्ज एफआईआर की कॉपी.
मारपीट में दर्ज एफआईआर की कॉपी. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

मारपीट से वह बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे सोनबरसा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर बैरिया थाने में पूर्व विधायक समेत 7 लोगों पर धारा 308, 147, 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वहीं ऋतुराज ने बताया कि वह नौसेना में कार्यरत हैं. बुधवार को एक पिकअप वाले ने उसे साइड मार दिया था. वह उससे बात कर रहे थे. इस बीच पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ 3 गाड़ियों से वहां पहुंचे. तीनों वाहनों में करीब 30 लोग थे. पूर्व विधायक कहने लगे कि मैं उनके लिए प्रचार करूं. हमने उन्हें मना कर दिया. इस पर उन्होंने समर्थकों से साथ मिलकर पिटाई कर दी. मैं यहां रहता नहीं, मेरा उनसे कोई विवाद नहीं हैं. घायल ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उसका डेढ़ लाख रुपये का सोने का चेन भी छीन लिया.

यह भी पढ़ें : घर में दो दिन में निकले 40 सपोले, नागराज फैमिली देख मोहल्ले वालों का पसीना छूटा; रेस्क्यू किए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.