ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद ने अब BSP भी छोड़ी, बीजेपी में हुए शामिल - Rajkumar Anand joins Bjp - RAJKUMAR ANAND JOINS BJP

Rajkumar Anand joins Bjp: लोकसभा चुनाव 2024 में बीएसपी की टिकट पर नई दिल्ली से चुनाव लड़ने वाले राजकुमार आनंद अब हाथी छोड़ कमल थाम लिया है. राजकुमार आनंद ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. बता दें राजकुमार आनंद ने दलितों के साथ भेदभाव के आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी के मंत्री पद से इस्तीफा दिया था.

समर्थकों के साथ राजकुमार आनंद
समर्थकों के साथ राजकुमार आनंद (SOURCE: ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 10, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 4:07 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में मंत्री रहे राजकुमार आनंद ने फिर पाला बदल लिया है लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद अब राजकुमार भाजपा के हो गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में आज राजकुमार आनंद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता और उनके समर्थक भी मौजूद थे जिन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है.

14 जून को अयोग्य हुए थे करार

राजकुमार आनंद ने 12 अप्रैल को AAP के मंत्री पद से इस्तीफा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास भेजा था. इसके बाद 14 जून को पटेल नगर विधानसभा सीट से विधायक रहे राजकुमार आनंद को विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने डिस्क्वालीफाई (अयोग्य) करार दिया था. विधानसभा की ओर से उनसे सवाल किया गया था कि उन्होंने AAP का विधायक रहते हुए बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ा, क्या उनको अयोग्य करार दिया जाए. उन्हें विधानसभा की ओर से 10 जून तक जवाब देना था.

नई दिल्ली से BSP के टिकट पर लड़ा था लोकसभा चुनाव

बता दें राजकुमार आनंद ने नई दिल्ली से बीएसपी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. हालांकि इससे पहले वह दिल्ली सरकार में मंत्री थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया, लेकिन उनकी विधायकी उस दौरान बरकरार था, विधायक रहते हुए उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देकर बीएसपी जॉइन कर ली और नई दिल्ली लोकसभा से चुनाव लड़ा, हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

पत्नी और समर्थकों के साथ बीजेपी दफ्तर पहुंचे थे राजकुमार आनंद

आज उन्होंने बीजेपी के पंडित दीनदयाल मार्ग स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में पहुंचकर बीजेपी लीडर्स से मुलाकात की, राजकुमार आनंद बीजेपी मुख्यालय अपने समर्थकों के साथ पहुंचे इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद थीं.

दरअसल जब राजकुमार आनंद बीएसपी में शामिल हुए थे तब उनसे पूछा गया था कि आप बीजेपी में जाएंगे तब राजकुमार आनंद ने मना कर दिया था कि वह बीजेपी में नहीं जाएंगे. उस वक्त उनसे आम आदमी पार्टी छोड़ने का कारण पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि AAP सरकार में दलितों के लिए जो फंड आता है उसका उपयोग सरकार नहीं करती. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि जो दलितों के लिए काम करेगा, उसका साथ वो देंगे.

ये भी पढ़ें- 'राहुल गांधी मौत को मुद्दा बनाकर राजनीति करते हैं', बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- केजरीवाल की झाड़ू छोड़, हाथी पर सवार हुए राजकुमार आनंद, इनकी संपत्ति जान उड़ जायेंगे होश

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में मंत्री रहे राजकुमार आनंद ने फिर पाला बदल लिया है लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद अब राजकुमार भाजपा के हो गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में आज राजकुमार आनंद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता और उनके समर्थक भी मौजूद थे जिन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है.

14 जून को अयोग्य हुए थे करार

राजकुमार आनंद ने 12 अप्रैल को AAP के मंत्री पद से इस्तीफा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास भेजा था. इसके बाद 14 जून को पटेल नगर विधानसभा सीट से विधायक रहे राजकुमार आनंद को विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने डिस्क्वालीफाई (अयोग्य) करार दिया था. विधानसभा की ओर से उनसे सवाल किया गया था कि उन्होंने AAP का विधायक रहते हुए बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ा, क्या उनको अयोग्य करार दिया जाए. उन्हें विधानसभा की ओर से 10 जून तक जवाब देना था.

नई दिल्ली से BSP के टिकट पर लड़ा था लोकसभा चुनाव

बता दें राजकुमार आनंद ने नई दिल्ली से बीएसपी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. हालांकि इससे पहले वह दिल्ली सरकार में मंत्री थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया, लेकिन उनकी विधायकी उस दौरान बरकरार था, विधायक रहते हुए उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देकर बीएसपी जॉइन कर ली और नई दिल्ली लोकसभा से चुनाव लड़ा, हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

पत्नी और समर्थकों के साथ बीजेपी दफ्तर पहुंचे थे राजकुमार आनंद

आज उन्होंने बीजेपी के पंडित दीनदयाल मार्ग स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में पहुंचकर बीजेपी लीडर्स से मुलाकात की, राजकुमार आनंद बीजेपी मुख्यालय अपने समर्थकों के साथ पहुंचे इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद थीं.

दरअसल जब राजकुमार आनंद बीएसपी में शामिल हुए थे तब उनसे पूछा गया था कि आप बीजेपी में जाएंगे तब राजकुमार आनंद ने मना कर दिया था कि वह बीजेपी में नहीं जाएंगे. उस वक्त उनसे आम आदमी पार्टी छोड़ने का कारण पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि AAP सरकार में दलितों के लिए जो फंड आता है उसका उपयोग सरकार नहीं करती. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि जो दलितों के लिए काम करेगा, उसका साथ वो देंगे.

ये भी पढ़ें- 'राहुल गांधी मौत को मुद्दा बनाकर राजनीति करते हैं', बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें- केजरीवाल की झाड़ू छोड़, हाथी पर सवार हुए राजकुमार आनंद, इनकी संपत्ति जान उड़ जायेंगे होश

Last Updated : Jul 10, 2024, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.