ETV Bharat / state

4 करोड़ से अधिक के मालिक हैं बिहार के 'योगी', अखिलेश्वर दास पर जालसाजी-धोखाधड़ी और धमकी के मामले दर्ज - Yogi Akhleshwar Das

Sheohar Lok Sabha Seat: शिवहर लोकसभा सीट से बिहार के योगी के रूप में चर्चित योगी अखिलेश्वर दास की एंट्री से चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है. उनके आने से एनडीए और इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच हलचल बढ़ गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन हैं चर्चित योगी यानी अखिलेश्वर श्रीवैष्णव?

Akhileshwar Srivaishnav
4 करोड़ से अधिक के मालिक है बिहार के 'योगी' (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 2:08 PM IST

शिवहर: बिहार की शिवहर लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. बीते 30 अप्रैल को निर्दलीय प्रत्याशी योगी अखिलेश्वर दास यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर 'बुलडोजर बाबा' के स्टाइल में नामांकन का पर्चा दाखिल किया था. चुनावी मैदान में उनके उतरने से मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है.

अविवाहित हैं अखिलेश्वर: मिली जानकारी के अनुसार, 29 वर्षीय अखिलेश्वर श्रीवैष्णव अविवाहित हैं. आठवीं तक की शिक्षा हासिल करने वाले अखिलेश्वर मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड के परेवा गांव के रहने वाले हैं. वे महाराष्ट्र के परभणी स्थित बालाजी मंदिर के महंत हैं. वह कथावाचक के रूप में जाने जाते हैं.

धोखाधड़ी, जालसाजी जैसे मामले चल रहे: इनकी वार्षिक आय चार लाख 91 हजार 860 रुपये हैं. इनके खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी परभणी महाराष्ट्र की कोर्ट में अमानत में खयानत, धोखाधड़ी, जालसाजी, गाली गलौज और धमकी देने के तीन मामले लंबित हैं. वहीं, अखिलेश्वर के पास ढाई लाख रुपये कैश है. उनके चार बैंक खाते है. महाराष्ट्र के कोऑपरेटिव बैंक परभणी शाखा में 21 हजार, एचडीएफसी बैंक औरंगाबाद महाराष्ट्र के खाते में 9803, स्टेट बैंक परभणी महाराष्ट्र के खाते में 1628 रुपये व बैंक आफ इंडिया परभणी महाराष्ट्र की शाखा में 961 रुपये जमा है.

35 लाख की फार्च्यूनर कार मौजूद: इनके पास 410 ग्राम का सोना है, जिसकी कीमत 28 लाख रुपये बताई गई है. इनके पास डेढ़ लाख रुपये मूल्य के दो कीमती मोबाइल फोन है. वर्ष 2019 माडल की एक्टिवा स्कूटी है जिसकी कीमत 97 हजार 530 रुपये और 2015 माडल 35 लाख रुपये मूल्य की फार्च्यूनर कार है. इनकी कुल चल संपत्ति 68 लाख 51 हजार 680 रुपये हैं. महाराष्ट्र के परभणी गेट नंबर 155 में उनकी 15 एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत 3 करोड़ 80 लाख रुपये हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र के रूपहरा में 16830 वर्ग फुट का गैर कृषि भूमि है जिसकी कीमत 15 लाख 43 हजार 260 है.

चार करोड़ से अधिक के मालिक है: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में 1800 वर्ग फुट भूमि है, जिसकी कीमत 61 लाख 20 हजार रुपए है. इनकी कुल अचल संपत्ति चार करोड़ 49 लाख 50 हजार है. इन पर बैंक आफ इंडिया परभणी महाराष्ट्र शाखा का 9.89 लाख का गोल्ड लोन है. इसके अलावा वास्तु फिनसर्व आफ इंडिया का 11 लाख सहित कुल 20 लाख 89 हजार रुपये का लोन है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लुक के कारण इन्हें बिहार का योगी कहा जाता है.

इसे भी पढ़े- शिवहर के चुनावी अखाड़े में उतरे 'योगी', बुलडोजर पर चढ़कर नामांकन करने पहुंचे, किसका खेल बिगाड़ेंगे? - Yogi Akhileshwar Das

शिवहर: बिहार की शिवहर लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है. बीते 30 अप्रैल को निर्दलीय प्रत्याशी योगी अखिलेश्वर दास यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर 'बुलडोजर बाबा' के स्टाइल में नामांकन का पर्चा दाखिल किया था. चुनावी मैदान में उनके उतरने से मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है.

अविवाहित हैं अखिलेश्वर: मिली जानकारी के अनुसार, 29 वर्षीय अखिलेश्वर श्रीवैष्णव अविवाहित हैं. आठवीं तक की शिक्षा हासिल करने वाले अखिलेश्वर मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया प्रखंड के परेवा गांव के रहने वाले हैं. वे महाराष्ट्र के परभणी स्थित बालाजी मंदिर के महंत हैं. वह कथावाचक के रूप में जाने जाते हैं.

धोखाधड़ी, जालसाजी जैसे मामले चल रहे: इनकी वार्षिक आय चार लाख 91 हजार 860 रुपये हैं. इनके खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी परभणी महाराष्ट्र की कोर्ट में अमानत में खयानत, धोखाधड़ी, जालसाजी, गाली गलौज और धमकी देने के तीन मामले लंबित हैं. वहीं, अखिलेश्वर के पास ढाई लाख रुपये कैश है. उनके चार बैंक खाते है. महाराष्ट्र के कोऑपरेटिव बैंक परभणी शाखा में 21 हजार, एचडीएफसी बैंक औरंगाबाद महाराष्ट्र के खाते में 9803, स्टेट बैंक परभणी महाराष्ट्र के खाते में 1628 रुपये व बैंक आफ इंडिया परभणी महाराष्ट्र की शाखा में 961 रुपये जमा है.

35 लाख की फार्च्यूनर कार मौजूद: इनके पास 410 ग्राम का सोना है, जिसकी कीमत 28 लाख रुपये बताई गई है. इनके पास डेढ़ लाख रुपये मूल्य के दो कीमती मोबाइल फोन है. वर्ष 2019 माडल की एक्टिवा स्कूटी है जिसकी कीमत 97 हजार 530 रुपये और 2015 माडल 35 लाख रुपये मूल्य की फार्च्यूनर कार है. इनकी कुल चल संपत्ति 68 लाख 51 हजार 680 रुपये हैं. महाराष्ट्र के परभणी गेट नंबर 155 में उनकी 15 एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत 3 करोड़ 80 लाख रुपये हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र के रूपहरा में 16830 वर्ग फुट का गैर कृषि भूमि है जिसकी कीमत 15 लाख 43 हजार 260 है.

चार करोड़ से अधिक के मालिक है: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में 1800 वर्ग फुट भूमि है, जिसकी कीमत 61 लाख 20 हजार रुपए है. इनकी कुल अचल संपत्ति चार करोड़ 49 लाख 50 हजार है. इन पर बैंक आफ इंडिया परभणी महाराष्ट्र शाखा का 9.89 लाख का गोल्ड लोन है. इसके अलावा वास्तु फिनसर्व आफ इंडिया का 11 लाख सहित कुल 20 लाख 89 हजार रुपये का लोन है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लुक के कारण इन्हें बिहार का योगी कहा जाता है.

इसे भी पढ़े- शिवहर के चुनावी अखाड़े में उतरे 'योगी', बुलडोजर पर चढ़कर नामांकन करने पहुंचे, किसका खेल बिगाड़ेंगे? - Yogi Akhileshwar Das

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.