ETV Bharat / state

यहां 'शिकारी' खुद शिकार हो गया, बगहा में सड़क किनारे छिपकर बैठा था अजगर, थरथर कांपने लगे लोग - Python In Bagaha - PYTHON IN BAGAHA

Python Found In Bagaha: बगहा में शुक्रवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय अजगर रेंगता हुआ घर में घुस रहा था. गनीमत रही कि इससे पहले ही लोगों की नजर पड़ गयी. वहीं, विशाल अजगर को देखकर लोगों को होश उड़ गए. पढ़ें पूरी खबर.

बगहा में 14 फीट का अजगर
बगहा में 14 फीट का अजगर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2024, 8:43 AM IST

Updated : Aug 31, 2024, 1:47 PM IST

बगहा में अजगर को रेस्क्यू करती टीम (ETV Bharat)

बगहाः बिहार के बगहा में वाल्मीकीनगर टाइगर रिजर्व होने के कारण जंगल से कई जानवर गांव की ओर पहुंच जाते हैं. इसी अंतराल में एक विशालकाय अजगर जंगल से गांव में प्रवेश कर गया. इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकीनगर में टंकी बाजार स्थित थापा कॉलोनी में शुक्रवार की रात एक विशालकाय अजगर को देखा गया.

देर रात घर में घुस रहा था अजगरः शुक्रवार की देर रात 14 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया. बताया जा रहा है की विशालकाय अजगर सूरज दरलामी के घर में घुसने की फिराक में था. मोहल्ले के लोग 9:30 बजे रात में खाना खाने के बाद सड़क किनारे टहलने निकले थे. इसी दौरान उनकी नजर रेंगते हुए अजगर पर पड़ी. पर्याप्त रोशनी नहीं थी बावजूद लोगों को अजगर के रेंगने से घास में खरखराहट का आभास हो गया.

फ्लैश लाइट जलाते ही उड़े होशः लोगों ने मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर देखा तो दीवार के सहारे अजगर घर के भीतर घुसने का प्रयास कर रहा था. जिसके बाद लोग शोर गुल करने लगे लिहाजा मोहल्ले के काफी लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंच गए.

रेस्क्यू के बाद राहत की सांस लीः अजगर रेंगता हुआ घर के पास झाड़ियों में घुस चुका था. काफी मशक्कत के बाद भारी भरकम विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया गया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांसद ली.

गांव में क्यों आते रहते हैं जानवरः बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल में पायथन बहुतायत संख्या में पाए जाते हैं. जंगल के आसपास गांव होने के कारण अमूमन शिकार व भोजन की तलाश में जानवर रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं. पालतू कुत्ते, मुर्गे-मुर्गियां और बकरी भोजन के रूप में मिल जाते हैं. रेस्क्यू किए गए अजगर को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था की उसने किसी जानवर को निगला हुआ है.

कितना खतरनाक होता है अजगरः मालूम हो कि अजगर काफी खतरनाक सांप होता है. यह डसता नहीं है बल्कि निगल जाता है. व्यस्क जालीदार अजगर आमतौर पर 20 से 25 फीट तक का होता है. यह किसी इंसान को एक घंटे के अंदर निगल सकता है. किसी भी जानवर या इनसान को चारों ओर से तब तक लपेटे रहता है जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती है.

यह भी पढ़ेंः VIDEO : पक्षी का शिकार करने पेड़ पर बैठा विशालकाय अजगर, जाल डालकर गांववालों ने किया रेस्क्यू - python in Bettiah

बगहा में अजगर को रेस्क्यू करती टीम (ETV Bharat)

बगहाः बिहार के बगहा में वाल्मीकीनगर टाइगर रिजर्व होने के कारण जंगल से कई जानवर गांव की ओर पहुंच जाते हैं. इसी अंतराल में एक विशालकाय अजगर जंगल से गांव में प्रवेश कर गया. इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकीनगर में टंकी बाजार स्थित थापा कॉलोनी में शुक्रवार की रात एक विशालकाय अजगर को देखा गया.

देर रात घर में घुस रहा था अजगरः शुक्रवार की देर रात 14 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया. बताया जा रहा है की विशालकाय अजगर सूरज दरलामी के घर में घुसने की फिराक में था. मोहल्ले के लोग 9:30 बजे रात में खाना खाने के बाद सड़क किनारे टहलने निकले थे. इसी दौरान उनकी नजर रेंगते हुए अजगर पर पड़ी. पर्याप्त रोशनी नहीं थी बावजूद लोगों को अजगर के रेंगने से घास में खरखराहट का आभास हो गया.

फ्लैश लाइट जलाते ही उड़े होशः लोगों ने मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर देखा तो दीवार के सहारे अजगर घर के भीतर घुसने का प्रयास कर रहा था. जिसके बाद लोग शोर गुल करने लगे लिहाजा मोहल्ले के काफी लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंच गए.

रेस्क्यू के बाद राहत की सांस लीः अजगर रेंगता हुआ घर के पास झाड़ियों में घुस चुका था. काफी मशक्कत के बाद भारी भरकम विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया गया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांसद ली.

गांव में क्यों आते रहते हैं जानवरः बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल में पायथन बहुतायत संख्या में पाए जाते हैं. जंगल के आसपास गांव होने के कारण अमूमन शिकार व भोजन की तलाश में जानवर रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं. पालतू कुत्ते, मुर्गे-मुर्गियां और बकरी भोजन के रूप में मिल जाते हैं. रेस्क्यू किए गए अजगर को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था की उसने किसी जानवर को निगला हुआ है.

कितना खतरनाक होता है अजगरः मालूम हो कि अजगर काफी खतरनाक सांप होता है. यह डसता नहीं है बल्कि निगल जाता है. व्यस्क जालीदार अजगर आमतौर पर 20 से 25 फीट तक का होता है. यह किसी इंसान को एक घंटे के अंदर निगल सकता है. किसी भी जानवर या इनसान को चारों ओर से तब तक लपेटे रहता है जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती है.

यह भी पढ़ेंः VIDEO : पक्षी का शिकार करने पेड़ पर बैठा विशालकाय अजगर, जाल डालकर गांववालों ने किया रेस्क्यू - python in Bettiah

Last Updated : Aug 31, 2024, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.