अलवर: प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा ने दावा किया है कि कांग्रेस की बौखलाहट से साफ दिख रहा है कि रामगढ़ के उपचुनाव में भाजपा ही जीतेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासन व पुलिस पर आरोप लगाए हैं, वह उनकी बौखलाहट दर्शा रहा है. इस तरह के आरोप लगाना कांग्रेस की पुरानी नीति रही है. कांग्रेस ने अपने शासन काल में जो खेल किया, उसे जनता भूली नहीं है.
मंत्री शर्मा ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि गोविंदगढ़ के रामबास बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन जुबेर के भाई अपने साथ कुछ बॉक्सर्स को लेकर आए थे. इसका स्थानीय लोगों की ओर से विरोध किया गया. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि लोकतंत्र के पर्व में आम जनता को निष्पक्ष रूप से वोट डालने दिया जाए. इस बार रामगढ़ की जनता ने ठान लिया है कि क्षेत्र में कमल खिलाना है.
पढ़ें: देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम को जड़ा थप्पड़, देखिए वीडियो
गौरतलब है कि प्रदेश में 7 सीटों पर मंगलवार को उपचुनाव हो रहे हैं. इसके तहत रामगढ़ में भी वोटिंग हो रही है. यहां मतदान प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है. वन मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के लोग बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले रहे है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे भय मुक्त वातावरण में अपने मत का प्रयोग करें.